घाटमपुर नयवेली पावर प्लांट में,नए साल से होगा बिजली उत्पादन, दिसंबर में पहली यूनिट चालू, मार्च तक तीनों यूनिट होंगी चालू

0
54

ब्यूरो रिपोर्ट: घाटमपुर

कानपुर घाटमपुर: यमुना तटवर्ती निर्माणाधीन नेयवेली पावर प्लांट में बिजली उत्पादन नए वर्ष से शुरू हो जाएगा। जिसके बाद यहां पर दो यूनिटों का काम चल रहा है, मार्च तक तीनों यूनिट चालू होने के आसार हैं,पावर प्लांट के सीईओ संतोष सी एस ने बताया कि नेयवेली बुंदेलखंड में सौर ऊर्जा प्लांट बनाएगी जिसके लिए शासन से जमीन मांगी गई है। जमीन चिन्हित होने के बाद वहां पर भी काम शुरू किया जाएगा
घाटमपुर यमुना तटवर्ती स्थित 1980 मेगावाट पावर प्लांट का निर्माण करा रही एनयूपीपीएल कम्पनी के सीईओ संतोष सीएस ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि घाटमपुर स्थित 1980 मेगावाट के पावर प्लांट की पहली यूनिट (660 मेगावाट) साल के आखीर तक शुरू हो जाएगी। सीईओ ने यह कहा की अन्य दो यूनिट मार्च में चालू होने के पूरे आसारहै। उन्होंने बताया कि कोरोना काल के चलते करीब दो साल काम प्रभावित रहा, जिससे पावर प्लांट की लागत 17237 करोड़ रुपये में 2000 करोड़ रुपये बढ़कर 19237 करोड़ हो गई है। यह बढ़ोत्तरी जीएसटी के चलते हुई है। सीईओ ने बताया कि अगले महीने सिंक्रोनाइजेशन परीक्षण है। इस परीक्षण के जरिए विद्युत उत्पादन टेस्ट जोगा,परीक्षण सफल होने के बाद उत्पादन शुरू होगा।
विद्युत प्लांट में असम सरकार की 20 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
नयवेली लेग्नाइट कार्पोरेशन (एनएलसी) इंडिया लिमिटेड और उप्र राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड का संयुक्त उपक्रम है। एनएलसी इंडिया की 51 प्रतिशत तो उप्र राज्य विद्युत उत्पादन की 49 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। हालांकि, अब असम सरकार ने कंपनी के 20 प्रतिशत शेयर खरीदे हैं। जिसके चलते अब असम सरकार भी पवार प्लांट में हिस्सेदारी होगी।
प्रति यूनिट बिजली की कीमत 5.30 रुपये होगी,नयवेली पावर प्लांट के सीईओ के मुताबिक कंपनी,आने वाले 25 सालों के हिसाब से प्रति यूनिट बिजली की कीमत तय करेगा जिसके लिए लगभग 5.30 रुपये प्रति यूनिट का अनुमान लगाया जा रहा है।आने वाले 10 सालों में पावर प्लांट की पूरी लागत निकल आएगी। जिसके बाद कंपनी को मुनाफा शुरू होगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here