ब्यूरो रिपोर्ट घाटमपुर
कानपुर घाटमपुर: सजेती थाना क्षेत्र गांव बीबीपुर के मजरा कल्यानपुर निवासी होमराज पुत्र छोटे बाबू 33 का अपने ही घर के कमरे की छत के पंखे की कुंडी से लटकता मिला शव जिसके दरवाजे में अंदर से ताला बंद था घटना तीन दिन पुरानी है, शव से आ आ रही बदबू से हुई जानकारी से पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची सजेती पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।
ग्रामीणों ने बताया मृतक शराबी था जिसको लेकर एक सफ्ताह पहले होमराज व उसकी पत्नी सुमन से विवाद हुआ था जिसको लेकर सुमन ने थाना देवराहट के बम्हरौली निवासी परिजनों को बुलाया और सुमन अपनी दो बच्चियों खुशबू 6, प्रांसी 3 को लेकर अपने साथ लेकर परिजनों के साथ मायके चली गई,जिससे क्षुब्ध होकर होमराज ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया घटना के पहले मृतक ने अपनी पत्नी की घर में चूड़ियों को घर बाहर रास्ते में फेंका है जो कि मौके पर बिखरी पड़ी हैं। मृतक अपने तीन भाइयों मे सबसे बड़ा था मृतक के माता पिता व भाई हर्ष उर्फ मंझिल,पिंटू गांव के बाहर दूसरे घर में दूर रहते हैं। मृतक अपने परिवार के साथ अलग रहता था।