विधायक पायल कुकरानी ने 500 परिवारों को बेघर होने से बचाया.. जानिए क्या है पूरा सच..

0
65

नव हिन्दुस्तान पत्रिका

गुजरात अहमदाबाद। सिन्धी समाज तलावडी व्यापारियों द्वारा माननीय विधायक डाॅ. पायलबेन मनोज कुमार कुकरानी, अहमदाबाद के मेयर किरीटभाई परमार, अहमदाबाद शहर के अध्यक्ष अमितभाई शाह,

निगम प्रभारी धर्मेत्रभाई शाह एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। टीपी 67 में लगभग 100 दुकानों और रोड चौड़ी करण में जाने वाली दुकानें विधायक के अथक प्रयास से रोक लगाने में व्यापारियों द्वारा अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। व्यापारियों और स्थानीय लोगों की प्रस्तुति के बाद विधायक पायल कुकरानी ने प्रभावी कार्य कर 500 परिवारों को बेघर होने से बचाया.

 

नरोडा विधानसभा के विधायक चुने जाने के बाद वर्षा जल निकासी के लिए क्षेत्र भ्रमण के दौरान नरोडा विधानसभा में आने वाले सरदारनगर वार्ड में एयरपोर्ट रोड से तलावडी तक की सड़क पर टी.पी. 67 (हंसोल-1) जिसमें टी.पी. पारित करने के लिए। इसके लागू होने से संभावित प्रभाव को लेकर सभी व्यापारियों ने एकजुट होकर प्रस्ताव रखा कि इस रोड पर टीपी में आने वाली करीब 100 दुकानें व आवास कम हो जायेंगे. इसी को लेकर अगले दिन विधायक ने सभी दुकानदारों को अपने कार्यालय में बुलाया और एक बैठक आयोजित कर सभी दुकानदारों और समुदाय के नेताओं की बात सुनी और काम को तेजी से करने के लिए 11 लोगों की एक समिति भी बनाई और लगातार संपर्क किया और फॉलोअप किया. कमिटी।

 

इन नेताओं के साथ दिन. मुनसिपाल कमिश्नर के साथ बैठक कर नगर नियोजन विभाग और सभी उच्च अधिकारियों से समन्वय कर जानकारी प्राप्त कर निगम और सरकार को सौंपेंगे.

टीपी को सही ढंग से लागू करने और दुकानदारों पर इसके प्रभाव को कम करने के लिए एक सफल प्रस्तुति दी गई। जिससे इन 150 दुकानों या मकानों का नहीं बल्कि 500 परिवारों का भविष्य सुरक्षित हो गया है.

 

सिन्धी समाज तलावडी व्यापारियों द्वारा माननीय विधायक डाॅ. पायलबेन मनोज कुमार कुकरानी, अहमदाबाद के मेयर किरीटभाई परमार, अहमदाबाद शहर के अध्यक्ष अमितभाई शाह,

निगम प्रभारी धर्मेत्रभाई शाह एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here