कानपुर ब्यूरो-: कानपुर निवासी व पूर्व अधिवक्ता राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर, अनुसूचित जाति जनजाति आयोग भारत सरकार चेयरमैन अधिवक्ता विचारक मंच स्टाफ अफसर सिविल डिफेंस को डी के फाउंडेशन ऑफ़ जस्टिस ने अपने फाउंडेशन में राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया है। उनकी यह नियुक्त कई मायने में प्रभाव रखती है क्योंकि हिंदुस्तान का यह एक ऐसा पहला संगठन है जो यूएनओ से एफिलिएटिड है जो मणिपुर हिंसा में सर्वप्रथम इसी संगठन के द्वारा मणिपुर के मुख्यमंत्री ,प्रमुख सचिव मणिपुर, पुलिस महानिदेशक मणिपुर, तिहाड़ हत्याकांड एवं नई दिल्ली आदि में हुए कई मामलों में ह्यूमन राइट्स के तहत सीधे एफआईआर दर्ज करवाई है । नव नियुक्त श्री कैफ मोहमद खान के अच्छे व्यवहार के द्वारा कई सामाजिक संगठनों से जुड़े रहने के कारण डी के फाउंडेशन ने उन्हें यह पद दिया है, जिससे कि वह समाज में हो रहे अत्याचार, पुलिस उत्पीड़न,महिला उत्पीड़न ,बाल उत्पीड़न, संप्रदायिक उत्पीड़न ,आदि में प्रताड़ित लोगो की बिना किसी भेद भाव से मदद कर सके तथा सभी के विचारों से भारत सरकार को एवं अंतरराष्ट्रीय मामला होने पर यूएनओ में भी इस मुद्दे को उठाया जा सके। श्री खान को नव नियुक्त के बाद उनके आवास पर बधाइयां देने वालों भीड़ लगी रही। वहीं फाउंडेशन के डायरेक्टर दानिश खान ने भी कैफ मोहम्मद खान के इस संगठन में जुड़ने पर बधाइयां दी।
बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से शम्स जफर मेहंदी,अवनीश सलूजा,अभिषेक कटिहार,प्रभात शर्मा,अजय सिंह, मुन्ना गौतम,मशोकक खान आदि ने मिठाई खिला कर उनका स्वागत किया।