ब्यूरो रिपोर्ट
कानपुर।जिलाधिकारी विशाख की अध्यक्षता में कानपुर विकास प्राधिकरण सभागार में 77 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को हर्ष उल्लास के साथ परम्परागत रूप से मनाए जाने के संबंध में बैठक संपन्न हुई।
*बैठक में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निम्न निर्देश दिए:-*
• शहरी क्षेत्रों में संबंधित अपर नगर मजिस्ट्रेट एवं नगर निगम के जोनल अधिकारी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित उप जिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में स्थान चिन्हित करते हुए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रातः 9:15 बजे से 10:15 बजे तक जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में माननीय मुख्यमंत्री जी के संबोधन का सजीव प्रसारण कराया जाएगा।
• समस्त जिला/तहसील/विकास खंड, नगर निगम, नगर पालिका/नगर पंचायत एवं शैक्षणिक संस्थानों आदि सरकारी तथा गैर-सरकारी इमारतों पर प्रात: 10.15 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए तथा झंडा अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन हो।
• जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक यह सुनिश्चित करें कि समस्त शिक्षण संस्थाओं में इस अवसर पर ‘जन-गण-मन’ के सामूहिक गायन को सम्मिलित करते हुए विद्यार्थियों को संक्षेप में स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास एवं देश पर शहीद हुए देशभक्तों के जीवन के प्रेरक प्रसंग दोहराए जाएं, जिससे उनमें राष्ट्रीय चेतना जागृत हो।
• जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक यह सुनिश्चित करें कि ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के तहत देश की विविधता एवं सांस्कृतिक विरासत संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाए।
• स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, सशक्त सेना/ पैरामिलेट्री बल/ सशस्त्र पुलिस बल/ पुलिस बल के पुरस्कृत वीरों, शहीदों के आश्रितों, पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया जाए।
• हर घर तिरंगा अभियान के तहत व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, औद्योगिक इकाइयों, सरकारी, गैर सरकारी भवनों एवं आवासों पर राष्ट्रध्वज फहराया जाएगा।
• 15 अगस्त को कानपुर में विभिन्न स्थानों पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम सुनिश्चित किया जाए, जिसके लिए भूमि का चिन्हाकन करा लिया जाए।
• शहरी क्षेत्र में नगर निगम एवं ग्रामीण क्षेत्र में जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा सुनिश्चित किया जाए कि स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित स्थानों एवं घाटों आदि की साफ-सफाई करा ली जाए।
• विभाजन विभीषिका दिवस कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 14 अगस्त,2023 को कानपुर विश्वविद्यालय के ऑडीटोरियम में किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी, नगर सुनिश्चित करें कि इस हेतु बंटवारे के समय विस्थापित हुए परिवारों के सदस्यों को आमंत्रित किया जाए।