रिपोर्ट विकास सिंह भावेश प्रजापति
अहमदाबाद से 50 किलोमीटर दूर बावला-बगोदरा के बीच हुए हादसे में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जिसमें 5 महिलाओं, 3 बच्चों समेत 10 लोगों की मौत की आशंका है, जबकि 10 लोग घायल हो गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जांच कर रही है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कपड़वंज और बालासिनोर के 17 लोग छोटा हाथी के लोडिंग टेम्पो में बैठकर चोटिला देखने गए थे। वहां से लौटते समय बावला-बगोदरा के बीच एक ट्रक पंक्चर होकर खड़ा था। तभी अचानक रुके ट्रक के पीछे यह लोडिंग टेम्पो घुस जाने से 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस संबंध में अहमदाबाद जिले के डीएसपी अमित वसावा ने कहा कि सभी मृतकों के पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया चल रही है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
*आकस्मिक ट्रैफिक जाम की स्थिति*
हादसे के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया और लोगों की भीड़ भी जमा हो गई. घायलों को उपचार के लिए 108 के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। हाईवे पर खून की नदी बहती हुई मिली है. अब आगे जानकारी मिली है कि जब परिवार चोटिला से दर्शन कर वापस लौट रहा था तो ट्रक के पीछे से ट्रक की चपेट में आने से 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.