अज्ञात चोरों ने घर को बनाया निशाना लाखों का किया माल पार,पुलिस जाँच में जुटी

0
84

 

नर्वल/कानपुर: कानपुर कमिश्नरेट के थाना महाराजपुर में स्थित सरसौल चौकी के अन्तर्गत ग्राम तिवारीपुर में देर रात अज्ञात चोरों ने एक घर से लाखों का माल पार कर दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार राज बहादुर पुत्र रामपाल निवासी तिवारीपुर जो दूध का व्यापार करते हैं। रात्रि भोजन के पश्चात सभी परिजन सो गए सुबह जब आँख खुली तो घर में रखा हुआ सामान व अलमारी भी खुली हुई थी, यह देखकर घर में कोहराम मच गया।अज्ञात चोरों ने लगभग 4 लाख रुपए की चोरी किया जिसमें सोने- चांदी के आभूषण व करीब 40,000 रुपये की नगदी को पार कर दिया। पीड़ित परिवार ने बताया कि गले का हार 2 चैन मंगलसूत्र सोने की अंगूठी, कंगन, कान के बाला कमर बन्द,पायल आदि है। परिजनों ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सरसौल चौकी इंचार्ज एवं थाना प्रभारी महाराजपुर ने पहुंचकर मामले की जांच की।

थानाध्यक्ष महराजपुर ने बताया कि मामले की जाँच की जा रही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here