हेलमेट जुर्माने से बचने के लिए नहीं, बल्कि अपनी जान बचाने के लिए पहनें

0
75

ब्यूरो रिपोर्ट

हेलमेट एक और फायदे हैं अनेक

  • चालान ही नहीं, जिंदगी भी बचाता है हेलमेट चेकिंग में सिर्फ चालान से बचने के लिए नहीं, खुद की सुरक्षा के लिए लगाएं हेलमेट …
  • हेलमेट से फायदे पर एक नजर हेलमेट की चेकिंग के पीछे पुलिस की मंशा बाइक चालकों की सुरक्षा होती है …
  • हेलमेट पहनते ही जरूर लगाएं हुक …
  • जानकारों का मानना है कि दोपहिया चलाते समय यदि आपने हेलमेट पहना हुआ है, तो यह आपकी आंखों के लिए भी ठीक है। यह तेज हवा, धूल-मिट्टी, कीटाणु प्रदूषण आदि से आंखों की रक्षा करता है। इससे आंखों में होने वाले संक्रमण को काफी हद तक कम किया जा सकता है। वाहन चलाते वक्त हेलमेट का शीशा बंद रखने से आंखों की सुरक्षा होती है।
  •  जरूरी है हेलमेट-

    दो पहिया वाहन चलाते समय होने वाले हादसों में ज्यादातर मौतें सिर में लगी गंभीर चोटों के कारण होती हैं। हेलमेट दुर्घटना के समय सिर में चोट लगने से बचाता है। अगर सभी लोग हेलमेट का प्रयोग करने लगेंगे तो उनकी जान की रक्षा होगी और सड़क हादसों में होने वाली मौतों में भी कमी आ जाएगी।

  • चालक (Rider) और सवारी (Pillion) दोनों को। नए एक्ट की धारा (129) के तहत चार वर्ष से अधिक आयु वाला जो भी शख्स दोपहिया की सवारी कर रहा है, उसके लिए भी हेलमेट अनिवार्य है। वहीं, धारा (128) के तहत दो पहिया वाहन का चालक अपने अतिरिक्त एक से अधिक व्यक्ति को नहीं ले जाएगा।
  • लोग हेलमेट क्यों नहीं पहनते हैं?
    अधिकांश मोटरसाइकिल सवार स्वतंत्रता का स्वाद चखना और महसूस करना पसंद करते हैं, विशेष रूप से सवारी के दौरान जिससे उन्हें मुक्ति महसूस करने में मदद मिलती है, और इसलिए उन्हें पता चलता है कि हेलमेट को इधर-उधर ले जाना और पहनना बोझिल हो सकता है। कई सवारों को हेलमेट भारी लगता है और इसलिए जब भी संभव हो हेलमेट ले जाने से बचते हैं।
    ओरिजिनल हेलमेट की पहचान कैसे करें?

    किसी भी हेलमेट को लेने से पहले वाइजर जरूर चेक कर लें, वैसे बाजार में क्लियर और डार्क टाइप वाइजर उपलब्ध हैं लेकिन सेफ्टी के लिहाज से क्लियर वाइजर ही बेस्ट रहता है, यह रात में सबसे अच्छा रहता है क्योंकि इसमें क्लियर नजर आता है.

 

#UttarakhandPolice #garhwalrange #chamolipolice


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here