रिपोर्टर अमित पटेल देवदत्त सिंह
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के गोरखपुर कैंट यार्ड के रिमॉडलिंग एवं गोरखपुर कैंट-कुसुम्ही स्टेशन के बीच तीसरी लाइन के संबंध में नॉन इंटरलॉंकिंग कार्य हेतु प्रस्ताविक ब्लॉक के कारण अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस और गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल ट्रेनें प्रभावित होगी। जिसका विवरण निम्नानुसार है:
निरस्त ट्रेने:-
- दिनांक 11, 18 एवं 25 अगस्त, 2023 को गांधीधाम से चलने वाली ट्रेन संख्या 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- दिनांक 14, 21 एवं 28 अगस्त, 2023 को भागलपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ऑर्जिनेट ट्रेने:-
- दिनांक 23, 27 एवं 29 अगस्त 2023 को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन भटनी जंक्शन स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट (समाप्त) होगी। तथा भटनी और गोरखपुर के बीच रद्द रहेगी।
- दिनांक 24, 28 एवं 30 अगस्त 2023 को गोरखपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन भटनी जंक्शन स्टेशन से शॉर्ट ऑरिजिनेट (प्रारंभ) होगी। तथा गोरखपुर और भटनी जंक्शन के बीच रद्द रहेगी।
यात्रियों से निवेदन है कि उपरोक्त बदलाव को ध्यान में रखकर यात्रा करें। ट्रेनों के परिचालन संबन्धित नवीनतम अपडेटस के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।