Breaking Newsसर्विलांस स्क्वाड टीम ने चोर गैंग के तीन आरोपियों को धर दबोचाBy navhindustanpatrika - August 8, 2023096FacebookTwitterWhatsAppEmail रिपोर्टर अमित पटेल देवदत्त सिंह अहमदाबाद शहर के विभिन्न इलाकों से चोरी, डकैती और सेंधमारी के बाद मोबाइल के स्पेयर पार्ट्स को कबाड़ी बाजार में बेचने वाले तीन आरोपियों को कुल 43 मोबाइल फोन और एक लैपटॉप के साथ गिरफ्तार किया।