गंगा नदी में नहाते समय डूबे सात युवक,एक युवक की तलाश में जुटी गोताखोर की टीम

0
55

हिमांशु मिश्रा तहसील प्रभारी
नर्वल/कानपुर: महाराजपुर थाना क्षेत्र में रविवार को ड्योढ़ी गंगा नदी में नहाते समय सात दोस्त डूब गए। गोताखोरों ने काफी मशक्कत से छह युवकों को सुरक्षित निकाल लिया, लेकिन एक युवक का पता नहीं चल सका। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश में जुटी हुई है।
रविवार का अवकाश होने पर सातों युवक गंगा नहाने के लिए महराजपुर के ड्योढ़ी घाट आए हुए थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्यव्रत बाजपेयी पुत्र अवधेश बाजपेई निवासी देवकी नगर थाना नौबस्ता (18) वर्ष अपने मित्र हिमांशु पुत्र राजू वर्मा निवासी घाटमपुर (21) वर्ष, हरिओम साहू पुत्र हीरा लाल साहू निवासी (31) गोपाल नगर कानपुर (22) वर्ष, हर्ष कुमार पुत्र लक्ष्मी कुमार गुप्ता निवासी कोयला नगर कानपुर (21) वर्ष, निखिल सिंह भदोरिया पुत्र धर्मेंद्र सिंह भदोरिया निवासी यशोदा नगर थाना बिधनू (19) वर्ष, शिवम पांडे पुत्र राजकुमार पाण्डेय निवासी सैनिक चौराहा थाना बिधनू, सुनील पाल पुत्र मुन्नापाल निवासी न्यू आजाद नगर थाना बिधनू जो कार द्वारा गंगा स्नान हेतु ड्योढ़ी घाट गंगा स्नान के लिए आए हुए थे। सभी दोस्त नहाने के लिए नदी में उतर गए,पानी का जलभराव तेज होने के बावजूद सभी नहाते हुए नदी में गहरे पानी में जाने से सभी दोस्त डूबने लगे। उनकी चीख-पुकार सुनकर नदी के किनारे मौजूद गोताखोर उन्हें बचाने के लिए दौड़े जिसमें हिमांशु, हरिओम, हर्ष, निखिल, शिवम, सुनील को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। वहीं उसका एक साथी सत्यव्रत डूब गया। सूचना पाकर मौके पर महाराजपुर पुलिस पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल में जुट गई वहीं, पीएसी जवानों ने गोताखोरों की मदद से डूबे युवक की तलाश जारी है। खबर लिखे जाने तक डूबे युवक की जानकारी नहीं हो सकी।
इस सम्बंध में महाराजपुर थाना प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि डूबे युवक की तलाश की जा रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here