हरिशंकर शर्मा
कानपुर। प्रधानमंत्री के सुपोषण अभियान के तहत जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में एमबीबीएस विद्यार्थियों के लिए एनएमओ जीएसवीएम यूनिट, शक्ति, आरोग्य भारती एवं ज्योति महिला समिति के संयुक्त तत्वाधान में सुपोषण पर कार्यशाला रखी गई l कार्यशाला में भोजन में मिलेट्स की उपयोगिता पर 7 व्याख्यान हुए। कार्यक्रम में संजय द्वारा ध्यान सत्र कराया गया एवं 10 प्रकार की मिलेट्स की प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रोफेसर सीमा द्विवेदी ,ज्योति महिला समिति संस्थापक प्रीति जी ,एनएमओ प्रांत सचिव डॉ आकाश,आरोग्य भारती सह सचिव श्रीनाथजी, विशाखा कमेटी के सदस्य संजय जी, ज्योति महिला सचिव सीता जी एवं 40 एमबीबीएस छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।