कई लोगो को प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
66

हरिशंकर शर्मा
कानपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना दिलाने के नाम पर के लोगो से ठगी करने वाला दीपक श्रीवास्तव उर्फ दीपू लाला को पनकी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और मुकदमा लिख कर उसे जेल भेजने की कार्यवाही कर जांच में जुट गई है।
आपको बता दे कि शास्त्री नगर निवासी दीपक श्रीवास्तव की बड़ी बहन विजेयता श्रीवास्तव महिला जाग्रत संस्थान नाम की एक एनजीओ चलती है जिसकी आड़ में दोनों भाई बहन ने गरीब लोगो को आवास दिलाने के सपने दिखा कर उनसे हज़ारो लाखो की ठगी की। यलवाहि एन्टी करप्शन एनजीओ की महामंत्री नौबस्ता निवासी अनिता सिंह ने पुलिस आयुक्त को प्रार्थना पत्र सौंप उक्त ठगी करने वाले गैंग पर कठोर कार्यवही करने की मां की है। उन्होंने पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि श्रीमती विजेता श्रीवास्तव का भाई दीपक श्रीवास्तव पनकी मन्दिर में अपना कब्जा जमाए हुए है साथ ही वहाँ से भी सब फर्जी कार्य संचालित किये जाते है। मकरावट गंज निवासी परमेन्द्र कुमार ने जब पनकी थाने में शिकायत की तो पनकी पुलिस ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अनिता सिंह ने बताया कि इन लोगो की ठगी का मामला पूर्व में भी सम्मानित समाचारों में भी प्रकाशित की जा चुकी है, लेकिन पुलिस द्वारा पूर्व में कोई भी कार्यवाही नही की गई जिसके परिणाम स्वरूप इन आरोपी ने कई लोगो को अपना शिकार बनाया। वहीं पनकी पुलिस ने बताया कि सिटी में मकान दिलाने के नाम पर 15 लोगों से लाखो हड़पे है जिसकी जांच की जा रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here