ग्लूकोमा पर आयोजित हुई कार्यशाला, विभागध्यक्ष डा0 शालिनी मोहन ने बताए फायदे

0
108

हरिशंकर शर्मा
कानपुर। जी०एस०वी०एम० मेडिकल कालेज से सम्बंद्ध हैलट अस्पताल के नेत्र रोग विभाग द्वारा शनिवार को ग्लूकोमा वाल्व कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य एवं डीन प्रो० संजय काला ने कार्यशाला का उदघाटन किया। अमेरिका से प्रशिक्षित टीम ने ग्लुकोमा सर्जरी के आधुनिक उपचार के विषय में बताया गया और ग्लूकोमा वाल्व सर्जरी का प्रशिक्षण जूनियर डाक्टर तथा शहर के सीनियर नेत्र विशेषज्ञों को दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डा० शालिनी मोहन (आचार्य एवं विभागध्यक्षा) ने कहा कि ग्लूकोमा वाल्व से बडी संख्या में ग्लूकोमा के मरीजों को लाभान्वित किया जा रहा है। ऐसे मरीजों में जो कि दवाओं, लेसर तथा ग्लूकोमा के आपरेशन से भी प्रेशर कंट्रोल में नही आ पाता उनमें यह कारगर है। अभी तक कानपुर तथा आसपास के जिलों में केवल एल०एल०आर० अस्पताल में वाल्व होने के कारण मरीजों को परेशानी होती है। प्रधानाचार्य डा0 संजय काला ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह एक अच्छी पहल है और इस प्रकार की कार्यशाला यूरोप तथा अमेरिका के अधिवेशन में ही होती है और यहाँ पर आयोजन से अपने क्षेत्र के सर्जन को लाभ मिलेगा। नेत्र रोग विभाग के सभी एस०आर० एवं जे०आर० तथा नेत्र सर्जनों को प्रशिक्षण के पश्चात डा० मतीन अहमद जो कि ग्लूकोमा वाल्व के अविष्कारक है। उनके द्वारा दिये गए प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान नेत्र विभाग के सभी संकाय सदस्य डा० परवेज खान, डा० पारूल सिंह, डा० नम्रता पटेल, सीनियर रेजीडेण्ट, जूनियर रेजीडेण्ट एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here