ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तराखंड चमोली।दिनांक 03/08/2023 को जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में आशा देवी उम्र 50 वर्ष ग्राम- सलूड डुंग्रा जोशीमठ चमोली की तबीयत खराब होने के कारण उनके शरीर में खून की बहुत कमी हो गई थी जिस वजह से उन्हें o+ ब्लड की अत्यंत आवश्यकता थी। उक्त सूचना पर होमगार्ड्स के जवान पीएस अनिल कुमार जिनका ब्लड ग्रुप o+ था उनके द्वारा मानवता की मिसाल पेश करते हुए रक्तदान करने की इच्छा जताई और जिला चिकित्सालय गोपेश्वर जाकर रक्तदान कर मानवता का फर्ज निभाया गया।
जिला चिकित्सालय में सतेश्वरी देवी उम्र 52 वर्ष निवासी रौली ग्वाड थाना चमोली जो काफी बीमार थी जिन्हे B+ रक्त की अत्यंत आवश्यकता थी। उक्त सूचना पर उक्त सूचना पर ड्यूटी इंचार्ज हो0गा0 थाना गोपेश्वर पुष्कर सिंह द्वार तत्काल जिला चिकित्सालय में पहुँच कर रक्तदान कर महिला की जान बचाई।
परिवारजनों द्वारा इस अतुलनीय सहयोग के लिए जवानों की भूरी – भूरी प्रशंसा की गई|