बच्चो के फोन बंद यूपी मथुरा से माता पिता ने कॉल कर उत्तराखंड पुलिस से मांगी सहायता

0
64

ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तराखंड चमोली।दिनांक 02.08.23 रात्रि को महिमा निवासी मथुरा उत्तर प्रदेश द्वारा चौकी घांघरिया व थाना गोविन्दघाट को फोन कर सूचना दी गयी कि उनका भतीजा कपिल पुत्र धीरज वर्मा निवासी मथुरा उत्तर प्रदेश अपने 03 अन्य दोस्तों के साथ फूलों की घाटी घूमने गया था। लेकिन कल दिन से उनका फोन बंद आ रहा है। जिससे परिजन बहुत चिंतित है। उक्त सूचना पर चौकी प्रभारी घांघरिया उ0नि0 नरेन्द्र कोटियाल द्वारा रात्रि में ही फॉरेस्ट कार्यालय पहुंचकर उक्त चारों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर उनके मोबाइल पर फोन किया गया तो फोन लगातार बन्द आ रहे थे। जिसके पश्चात चौकी प्रभारी द्वारा सहकर्मियों के साथ घांघरिया स्थित गुरद्वारे, होमस्टे सेन्टर, होटलों व यात्रियों के ठहरने वाले स्थानों पर उक्त चारों के संबंध में जानकारी ली गयी। पुलिस कर्मियों के अथक प्रयासों के पश्चात आज दिनांक 03.08.23 की प्रात: उक्त चारों पर्यटक कपिल, ललित, बलदेव व अतुल घांघरिया स्थित एक होटल में सुरक्षित मिल गये। जिसके पश्चात पुलिस द्वारा उक्त चारों के परिजनों को उनके सकुशल होने की जानकारी देकर परिजनों से फोन पर उनकी बात करायी गयी। चारों पर्यटकों द्वारा बताया गया की मोबाइल नेटवर्क में समस्या होने कारण उनकी अपने परिजनों से बात नहीं हो पायी थी। उक्त चारों पर्यटकों के द्वारा चमोली पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही व सहयोग के लिए चमोली पुलिस प्रशंसा कर धन्यवाद किया गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here