पश्चिम रेलवे द्वारा दो ट्रेनों का तुलसीपुर, चरखी दादरी स्टेशनों पर प्रायोगिक तौर पर प्रदान किया गया अतिरिक्त ठहराव

0
89

रिपोर्टर प्रशांत पंचाल अमित पटेल

पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 22922/22921 का तुलसीपुर तथा ट्रेन संख्या 19415/19416 का चरखी दादरी स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार विवरण इस प्रकार है:-

1. ट्रेन संख्या 22922/22921 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस को 8 अगस्त, 2023 से बांद्रा टर्मिनस से तथा 6 अगस्त, 2023 से गोरखपुर से प्रस्‍थान करने वाली ट्रेनों का तुलसीपुर स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है।

ट्रेन संख्या 22922 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस तुलसीपुर स्टेशन पर 05.38 बजे पहुंचेगी और 05.40 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 22921 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस तुलसीपुर स्टेशन पर 12.49 बजे पहुंचेगी और 12.51 बजे प्रस्थान करेगी।

2. ट्रेन संख्या 19415/19416 अहमदाबाद-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस को 6 अगस्त, 2023 से अहमदाबाद से तथा 8 अगस्त, 2023 से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से से प्रस्‍थान करने वाली ट्रेनों का चरखी दादरी स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है।

ट्रेन संख्या 19415 अहमदाबाद-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस 12.24 बजे चरखी दादरी स्टेशन पहुंचेगी और 12.26 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 19416 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस चरखी दादरी स्टेशन पर 04.50 बजे पहुंचेगी और 04.52 बजे प्रस्थान करेगी।

विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
**********


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here