

हरिशंकर शर्मा
कानपुर। शहर में चल रहे प्रदूषण केन्द्रो पर परिवहन विभाग की नजर टेढ़ी हो गई है। परिवहन उपायुक्त डा0 विजय कुमार ने बताया कि उन्हें शिकायते मिल रही थी कि शहर में संचालित कुछ ऐसे प्रदूषण केन्द्र है जो बिना वाहन सेंटर आए उनका प्रदूषण बना दिया जा रहा है जिसके सापेक्ष उन्होंने आरआई टेक्निकल अजीत सिंह से जांच करवाई तो मामला सही निकला जिस पर उन्होंने एहसान पोल्यूशन सेन्टर गम्भीरपुर कछार आईओसी पेट्रोल पम्प बिठूर रोड के प्रदूषण केन्द्र को कैंसिल करने का आदेश पारित कर दिया। यह प्रदूषण केन्द्र ललिता पाल के नाम से संचालित है। अधिकारी द्वारा पूछतांछ करने पर प्रदूषण केन्द्र संचालक ने बताया कि व्हाट्सअप पर वाहन का मैसेज आया था जिसके पांच मिनट बाद उसका प्रदूषण जारी कर दिया गया। इसके साथ ही 25 जुलाई, 2023 को उक्त प्रदूषण केन्द्र से पांच प्रमाण पत्र जारी किए गए जिनमें वाहन प्रदूषण केन्द्र पर नही पहुंचा था। परिवहन उपायुक्त कानपुर परिक्षेत्र डा0 विजय कुमार ने बताया कि प्रदूषण केन्द्रो पर हो रही मनमानी और अवैध तरीके से जारी किए जा रहे प्रदूषण प्रमाण पत्र को लेकर गंभीरता से उसकी जांच करवायी जिसमें मामला सही पाया गया। मामला सही पाए जाने पर उन्होंने एक प्रदूषण केन्द्र पर कार्यवाही करते हुए उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया। उन्होंने कहा है कि अभी अभियान चला कर ऐसे प्रदूषण केन्द्रो की जांच करवा कर उन्हें निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी।