साधु सुनकरा रामदास की हत्या में, साथी साधु मलरेड्डी नवीन रेड्डी गिरफ्तार।

0
59

ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तराखंड चमोली। दिनांक 01.08.23 अगस्त को अपराहन 3:30 PM थाना बद्रीनाथ में बद्रीनाथ स्थित संत कुटिया के प्रबंधक पूरन सिंह राणा द्वारा सूचना दी कि उनकी कुटिया संख्या 14 में निवास कर रहे साधु मलरेड्डी नवीन रेड्डी ने कुटिया संख्या 15 में निवास कर रहे साधु सुनकरा रामदास, जोकि आपस में अच्छे मित्र थे और दिन रात साथ ही रहते थे, प्रबंधक द्वारा कल सायं भी दोनो को एक साथ देखा गया था , लेकिन आज दोनों कुटिया के ताले बंद थे कुटिया परिसर में दिन में साधु मलरेड्डी जब आया तो प्रबंधक ने पूछा की साधु राम दास आज कहां है सुबह से दिखाई नहीं दिए इस पर मलरेड्डी घबरा गया और उसने प्रबंधक को यह बताया कि उसने कल रात अपनी कुटिया में साधु राम दास को हथौड़े से मारकर हत्या कर दी है क्योंकि साधु रामदास उनकी मंडल में जो भूमि है उसे बेचने में अड़चन पैदा कर रहा था जबकि उसे इस वक्त पैसे की जरूरत थी इसलिए उसने गुस्से में साधु राम दास की हत्या कर दी और शव को कुटिया में ही तख्त के नीचे छुपा रखा है।
इस सूचना पर थाना बद्रीनाथ पर मुकदमा अपराध संख्या 05/2023 धारा 302/201 भादवि पंजीकृत किया गया। क्योंकि अभियुक्त साधु द्वारा अभियोग पंजीकृत किए जाने से पूर्व ही अपने जुर्म का इकबाल वादी तथा अन्य गवाहों के समक्ष किया और विवेचना में पूछताछ पर पुनः घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कमरा खोल कर हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा भी बरामद कर लिया गया है।
प्रारंभिक पूछताछ में मृतक साधु राम दास और अभियुक्त मलरेड्डी नवीन रेड्डी निवासी चैरूपपाली निकट ग्राम पंचायती एट चैंपैथ नालगूड़ा तेलंगाना हाल निवासी बद्रीनाथ वर्ष 2013 से एक दूसरे से परिचित थे और 2017 से मित्रवत बद्रीनाथ में निवास करने मंडल गोपेश्वर स्थित कथित भूखंड के विक्रय को लेकर विवाद होने की पुष्टि होती है। अभियुक्त को सायं 17:00 बजे गिरफ्तार किया गया है विवेचना प्रचलित है अभियुक्त को माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया जाएगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here