मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय अहमदाबाद को हिंदी कार्यान्वयन के क्षेत्र में सर्वोत्तम योगदान के लिए नराकास, अहमदाबाद के प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया

0
108

रिपोर्टर अमित पटेल
गुजरातअहमदाबाद।नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) अहमदाबाद की 81 वीं छमाही बैठक का आयोजन दिनांक 27 जुलाई 2023 को अंतरिक्ष उपयोग केंद्र (SAC), इसरो अहमदाबाद में किया गया। इस बैठक में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, अहमदाबाद को वर्ष 2022-23 के लिए हिंदी कार्यान्वयन के क्षेत्र में सर्वोत्तम योगदान के लिए डॉ. बनवारी लाल, उपाध्यक्ष नराकास एवं मुख्य आयकर आयुक्त (टीडीएस) अहमदाबाद के कर कमलों से चल–शील्ड प्रदान की गई।अहमदाबाद मंडल से श्री दयानन्द साहू, अपर मंडल रेल प्रबंधक, अहमदाबाद तथा श्री जितेन्द्र कुमार जयन्त, प्रभारी राजभाषा अधिकारी एवं वरिष्ठ जन संपर्क अधिकारी अहमदाबाद द्वारा यह पुरस्कार प्राप्त किया गया। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय,अहमदाबाद को नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति स्तर पर इस तरह के प्रतिष्ठित पुरस्कारों को लगातार प्राप्त करने का गौरव हासिल हुआ है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here