ब्यूरो रिपोर्ट
गुजरात सूरत ।के बुजुर्गों की भलाई और सुरक्षा हमेशा सूरत सिटी पुलिस के लिए हमेशा तात्पर्य है। सूरत शहर के पुलिस आयुक्त अजयकुमार तोमर के संज्ञान में एक बुजुर्ग का मामला आया। वराछा में एक बेटा अपने पिता को जीवन यापन के लिए पैसे नहीं दे रहा था और उसकी बहू उसके साथ घर में रहने को तैयार नहीं थी – सूरत शहर वराछा पुलिस ने असहाय पिता की मदद की और बेटे के साथ चल रहे विवाद का सुखद अंत कराया और उसे एक महीने का गुजारा भत्ता दिया।