
हरिशंकर शर्मा
कानपुर। सड़क सुरक्षा पखवाडा” के नवें दिन बुधवार को संभागीय परिवहन कार्यालय के स्मार्ट कार्ड लाइसेंस भवन में जाज ट्रक, आटो, ई-रिक्शा के चालकों को सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम के तहत जागरूक किया गया। कार्यक्रम में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वितीय कहकसा खातून सड़क सुरक्षा के बारे में चालकों को सुरक्षित यातायात एवं वाहन चलाने के लिए जागरुक किया गया। उक्त वाहन के चालकों को परिवहन विभाग की ओर से एक प्रमाण पत्र भी दिया गया एवं सड़क सुरक्षा सम्बन्धी शपथ भी दिलायी गयी तथा प्रातःकालीन सत्र में राजेश राजपूत सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल ने जुगल देवी सरस्वती विद्यालय में बच्चों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी। साथ ही साथ श्री आरके वर्मा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) चतुर्थ दल, डी.के. सिंह यात्रीकर अधिकारी, राकेश कुमार निगम यात्रीकर अधिकारी द्वारा फजलगंज चौराहे पर प्रदूषण जांच केन्द्रों पर वाहनों की जांच की।