संदीप प्रजापति
फतेहपुर।अमौली कस्बे में धूमधाम के साथ मोहर्रम की सातवी तारीक पर जुलूस निकाला। जुलूस कस्बे स्थित इमिलिया बड़े तालाब से होते हुए मेला रोड मस्जिद के बगल से हर गली मुहल्ले से सैकड़ों की संख्या पर लोग या हुसैन या हुसैन को याद कर लोगो ने अपने अपने अनेक प्रकार के कर्तब्य जुलुस में भाग लेकर दिखाए।इस इस मौके पर निगरानी कमेटी अध्यक्ष मो० युसूफ खान, अशरफ खान मोहम्मद इश्तियाक उर्फ गुड्डू, सहनूर, मुमताज अहमद, सानू अली, रशीद बाबा, परवेज खान, फूल हसन, भूरा राईन, शीबू राईन, इमान,शादाब खान, मोहम्मद असलम, इमरान खान,शीबू सनी तथा सुरक्षा की दृष्टि से अमौली चौकी इंचार्ज संदीप कुमार सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।