शहीद दिवस पर वीर सपूतो को किया गया याद

0
74

संदीप प्रजापति
अमौली/फतेहपुर अमौली विकास खण्ड के झाऊपुर गांव में जन्मे वीर सपूत शहीद विजयपाल यादव यूनिट 10-पैरा कमांडो स्पेशल फोर्स के पद में तैनात कारगिल युद्ध में 10 जून 1999 को दुश्मनों के छक्के छुड़ाते हुए वीरगति को प्राप्त हो गया थे।आज शहीद दिवस पर उन्हें याद कर उनके जन्म स्थल झाऊपुर में बने शहीद स्मारक पर पहुँच कर सेना के पूर्व सैनिको सहित शहीद की माता पिता और पुलिस बल ने शहीद को सेल्यूट करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कारगिल विजय दिवस के इस अवसर पर शहीद के पिता राम सागर यादव माता सुखदेई भाई अजयपाल यादव ने अपने आप में शहीद का परिवारिक होने पर गौरवशाली महसूस किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने कारगिल विजय दिवस पर कारगिल की दुर्गम पहाड़ियों पर अपने अदम्य साहस से दुश्मन को धूल चटाने वाले सभी वीरों को नमन किया। इस मौके पर चौकी इंचार्ज संदीप तिवारी, राजेंद्र सिंह चौहान, जितेंद्र यादव,शील कुमार, साजन यादव,कुलदीप यादव जयदीप सहित आधा सैकड़ा लोग उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here