रेल प्रबंधक अहमदाबाद ने रेल संरक्षा में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए चार रेलकर्मियों को किया सम्मानित

0
290

रिपोर्टर अमीत पटेल
अहमदाबाद गुजरात। रेल संरक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले चार रेल कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक श्री सुधीर कुमार शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्हें प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान किए गए।
वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री राकेश खराडी ने बताया कि रेल परिचालन में सतर्कता से ट्रेन में हैंगिंग पार्ट एव हॉट एक्सल जैसी तकनीकी खामियों का पता लगाने वाले इन रेलकर्मियों की सजगता एवं सतर्क निगाहों से सुरक्षित रेल परिचालन में मदद मिली एवं इनकी तुरंत कार्रवाई से संभावित दुर्घटनाओं को टाला जा सका। इन सभी निष्ठावान रेलकर्मियों को संरक्षा पदक एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
संरक्षा पदक एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित रेलकर्मियों में श्री रामकृष्ण यादव कांटेवाला गांधीधाम, श्री बलवीर सिंह स्टेशन मास्टर खाखरेची, श्री संदीप सिंह स्टेशन मास्टर उंझा तथा श्री इम्तियाज़ अहमद स्टेशन मास्टर कामली ने डीआरएम से सम्मान प्राप्त किया ।
डीआरएम श्री सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि सजग रेलकर्मी हमारी सबसे बड़ी पूंजी है एवं उनकी सतर्कता व सजगता से हमें सुरक्षित व समयबद्ध ट्रेन परिचालन में मदद मिलती है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here