कानपुर ब्यूरो-: प्रगतिशील जन कल्याण सेवा समिति ने आज ग्राम पंचायत भवन सहित नशेनिया गांव के निकट गंभीरपुर व रतनपुर पनकी कानपुर नगर में आयुष्मान कार्ड का शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें समिति के पदाधिकारी व सदस्यगणों के द्वारा वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता में मुख्य रूप से आए हुए पनकी हनुमान मंदिर के महंत श्री कृष्ण दास जी महाराज तथा कार्यक्रम का संचालन समिति के महामंत्री श्री अजीत कुमार ने किया। पनकी हनुमान मंदिर के महंत श्री कृष्ण दास जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि समिति का जिस प्रकार से नाम है वैसा ही गुण भी है, इसी प्रकार से सराहनीय कार्य समिति करता रहे समिति सदस्यों पर सदैव बाबा की कृपा रहे। साथ ही महंत जी ने हनुमान चालीसा की कुछ चौपाइयां भी सुनाई और उनकी विस्तृत जानकारी भी दी।जिसे सुनकर ग्रामवासी भी मंत्रमुग्ध हो गए। तत्पश्चात महंत जी के द्वारा पदाधिकारी व सदस्यगणों एवं पत्रकारों को माल्यार्पण कर मिष्ठान खिलाते हुए अपने कार्यों में सफलता पाने का भी आशीर्वाद दिया। यह कार्यक्रम गांव के प्रधान श्री चंद्रशेखर यादव के सहयोग से संपन्न हुआ तथा उन्होंने अपनी समिति के कार्यों को देखते हुए प्रशंसा भी किया।
इस कार्यक्रम में सर्वश्री निम्मी दुबे,आकाश सिंह, नितिन तिवारी, शुभम सिंह, अतुल यादव एवं रवि शर्मा,आकाश,अनिल बाजपेई,आर रमन श्रीवास्तव, गौरव श्रीवास्तव, संदीप शुक्ला हरिशंकर,अभिषेक शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।