कानपुर ब्यूरो।
विगत कुछ दिन पूर्व थाना महाराजपुर क्षेत्र में भतीजे ने मिलकर चाची की हत्या कर दी थी और शव ठिकाने लगाने के लिए अभियुक्तगण द्वारा योजनाबद्ध तरीके से मृतिका कुसुम की हत्या करके शव को सुदूर फेंकने की योजना भी बनायी थी। इस काम को अंजाम देने के लिए भतीजों ने बुक कराई गई कैब ओला कार के चालक मनोज कुमार पुत्र देवी सिंह निवासी ग्रांम तालफदा थाना कुम्हरे भरतपुर, राजस्थान को मय गाड़ी सहित नोएडा से अभियुक्त सौरभ सिंह द्वारा लाया गया। जो ओला गाड़ी में मृतका के शव को ले जाकर कहीं दूर फेंकना चाहते थे किन्तु ओला चालक ने साहसपूर्वक न्यायहित में तत्काल पुलिस को महत्वपूर्ण सूचना दी । जिसके कारण अभियुक्तगण अपनी योजना में सफल नही हो सके और कैब चालक की सूझ-बूझ के कारण घटना का अनावरण करने में महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले ,जिसमें पुलिस उपायुक्त पूर्वी महोदय कमिश्नरेट कानपुर नगर के द्वारा कैब चालक श्री मनोज कुमार उपरोक्त को 5000 रूपये का नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिससे पुलिस के प्रति जन सहयोग की भावना प्रबल हुयी है।