मांगे पूरी ना होने पर सुपरवाइजरर्स द्वारा दिया जाएगा निदेशालय में धरना-प्रदर्शन

0
92

कानपुर ब्यूरो।
24 जुलाई को जनपद कानपुर नगर में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की मुख्य सेविका संवर्ग द्वारा अपने -अपने कार्यस्थल पर आंदोलन के प्रथम दिन काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। आंदोलन के प्रथम दिन में मुख्य सेविकाओं की मांगों को पूरा करने में निदेशालय के अधिकारियों के द्वारा रुचि नहीं ली जा रही है तथा मांगों को पूरा करने में व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है जिसके कारण सेविका संवर्ग ने दुखी होकर अपना क्रोध एवं रोष व्यक्त किया।
*प्रमुख मांगे -शासन की पॉलिसी के विरुद्ध स्थानांतरण निरस्त करवाना, ए0सी0पी0 एवं पदोन्नति आदि मांगों को पूरा कराने के लिए प्रदेश स्तर पर आंदोलन किया जा रहा है* प्रांतीयअध्यक्ष के द्वारा अपनी मांगों के संदर्भ में निदेशक महोदय को 18 जुलाई 2023 को मांग पत्र दिया जा चुका है जिसकी प्रतिलिपि माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार शासन और विभाग को भी भेजी गयी है।
*संघ माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार से यह मांग करता है कि हमारे मांग पत्र का संज्ञान लेते हुए हमारी मांगों को पूरा करने में विभाग को यह आदेश जारी करने का कष्ट करें कि समस्त लंबित देयक 31 जुलाई 2023 तक आदेश जारी करने का कष्ट करें।* यद्यपि शासन/एवं विभाग द्वारा हमारे संघ के मांग पत्र को समय अंतर्गत हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो संघ के आव्हान पर कानपुर नगर की मुख्य सेविका संवर्ग अपनी मांगों को लेकर आंदोलन प्रतिभाग करेंगी।
आंदोलन की रूपरेखा-24 जुलाई 2023 से 27 जुलाई तक काली पट्टी बांधकर कार्यस्थल पर विरोध करेंगी। 28 जुलाई 2023 को जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया जाएगा इसके बावजूद भी मुख्य सेविका संवर्ग की मांगों को पूरा नहीं किया जाता है ऐसी स्थिति में विवश होकर 1 अगस्त 2023 को निदेशालय इंदिरा भवन में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसका पूर्ण उत्तरदायित्व शासन और विभाग का ही होगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here