विकास सिंह
गुजरात भावनगर मंडल में स्थित जूनागढ़ में भारी बरसात के चलते जूनागढ़-वडाल सेक्शन में रेलवे ट्रैक धुल गया। इस परिस्थिति के चलते अहमदाबाद मंडल से चलने/होकर गुजरने वाली कुछ और ट्रेनों को पूर्ण रूप से या आंशिक रूप से रद्द किया गया है। इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:
रद्द की गयी ट्रेनें:
1) ट्रेन नं 22957 अहमदाबाद-वेरावल एक्सप्रेस 22.07.2023 को रद्द रहेगी।
2) ट्रेन नं 22958 वेरावल-अहमदाबाद एक्सप्रेस 22.07.2023 को रद्द रहेगी।
शॉर्ट टर्मिनेट (आंशिक रूप से रद्द) ट्रेनें:
1) 21.07.2023 को जबलपुर से रवाना हुई ट्रेन नं 11464 जबलपुर-वेरावल एक्सप्रेस को जेतलसर में शॉर्ट किया गया है। इस तरह यह ट्रेन जेतलसर-वेरावल के बीच आंशिक रूप से रद्द की गयी है।
2) 23.07.2023 की ट्रेन नं 11463 वेरावल-जबलपुर एक्सप्रेस को वेरावल की जगह राजकोट से जबलपुर के बीच चलाया जाएगा। इस तरह यह ट्रेन वेरावल-राजकोट के बीच आंशिक रूप से रद्द की गयी है।
3) 22.07.2023 को बांद्रा टर्मिनस से रवाना हुई ट्रेन नं 19217 बांद्रा टर्मिनस-वेरावल एक्सप्रेस को राजकोट में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा। इस तरह यह ट्रेन राजकोट-वेरावल के बीच आंशिक रूप से रद्द की गयी है।
4) 23.07.2023 की ट्रेन नं 19218 वेरावल-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को वेरावल की जगह राजकोट से बांद्रा टर्मिनस के बीच चलाया जाएगा। इस तरह यह ट्रेन वेरावल-राजकोट के बीच आंशिक रूप से रद्द की गयी है।
5) 22.07.2023 को अहमदाबाद से रवाना हुई ट्रेन नं 19119 अहमदाबाद-वेरावल एक्सप्रेस को जेतलसर में शॉर्ट किया गया है। इस तरह यह ट्रेन जेतलसर-वेरावल के बीच आंशिक रूप से रद्द की गयी है।
6) 23.07.2023 की ट्रेन नं 19120 वेरावल-अहमदाबाद एक्सप्रेस को वेरावल की जगह जेतलसर से अहमदाबाद के बीच चलाया जाएगा। इस तरह यह ट्रेन वेरावल-जेतलसर के बीच आंशिक रूप से रद्द की गयी है।
रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें और ट्रेनों के परिचालन संबन्धित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।
*****