सुधीर कुमार शर्मा ने अहमदाबाद के मण्डल रेल प्रबंधक का कार्यभार ग्रहण किया

0
272

विकास सिंह

अहमदाबाद के मंडल रेल प्रबंधक का कार्यभार ग्रहण किया ।  सुधीर कुमार शर्मा भारतीय रेलवे स्टोर्स सेवा (आईआरएसएस) के 1993 बेच के अधिकारी है।

श्री सुधीर कुमार शर्मा ने अहमदाबाद के नये मंडल रेल प्रबंधक का कार्यभार निवर्तमान मंडल रेल प्रबंधक श्री तरुण जैन से ग्रहण किया। मंडल रेल प्रबंधक अहमदाबाद पर नियुक्ति से पूर्व आप ने मुख्य सामग्री प्रबंधक पश्चिम रेलवे तथा नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन मे जीजीएम (स्ट्रेटेजिक प्लानिंग), मुख्य कार्यकारी अधिकारी NETRA, डायरेक्टर रेलवे स्टोर (M) रेलवे बोर्ड एवं उप मुख्य सतर्कता अधिकारी पश्चिम रेलवे जैसे महत्वपूर्ण पदो पर कार्य किया है।
आपकी पहली नियुक्ति भारतीय रेलवे स्टोर सेवा प्रोबेशनर के पद पर रेलवे स्टाफ कॉलेज वडोदरा में हुई थी। श्री शर्मा ने पश्चिम रेलवे, मध्य रेलवे तथा रेलवे बोर्ड पर स्तर पर विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करते हुए अति महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की है। आपके द्वारा पश्चिम रेलवे पर मुख्य सामग्री प्रबंधक तथा निदेशक रेलवे स्टोर रेलवे बोर्ड जैसे महत्वपूर्ण पद पर कार्य करते हुए सकारात्मक विचारों के साथ नवाचार, प्रयोगवादिता तथा गुणवत्ता युक्त कार्यों के निष्पादन करने में अहम भूमिका अदा की है। श्री शर्मा ने सिविल इंजीनियरिंग आईआईटी रुड़की से, एम-टेक आईआईटी दिल्ली से तथा एमबीए आईआईएम बंगलोर से शिक्षा प्राप्त की है| तथा आपने फ्रांस, स्पेन, सिंगापुर, मलेशिया तथा अमेरिका में भी विभिन्न ट्रेनिंग प्रोगामों में भाग लिया है।
कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात् मंडल रेल प्रबंधक श्री सुधीर कुमार शर्मा ने अपनी प्राथमिकताओं के बारे में कहा कि जैसे ट्रेन संचालन में सुरक्षा, विभिन्न आधारभूत संरचनात्मक विकास कार्यों, दोहरीकरण, विद्युतीकरण, ट्रैक नवीनीकरण तथा मंडल पर माल लदान बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास आदि पर विशेष प्राथमिकता रहेगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here