चालको और लाइसेंस धारकों को एआरटीओ ने बताए सड़क सुरक्षा के नियम

0
58

ब्यूरो रिपोर्ट
कानपुर। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम के पांचवे दिन शुक्रवार को संभागीय परिवहन कार्यालय कानपुर के स्मार्ट कार्ड लाइसेंस भवन परिसर में सड़क सुरक्षा से संबंधित सेफ लाइव फाउंडेशन के सहयोग से सड़क सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम राजेश राजपूत ने चालको ,लाइसेंस धारकों को फर्स्ट रिस्पांडर की ट्रेनिंग का कार्यक्रम ऑनलाइन द्वारा बताया गया। एआरटीओ राजेश राजपूत ने कार्यक्रम के दौरान दुर्घटना होने के कारण और निवारण पर विस्तार रूप से प्रकाश डाला तथा सड़क दुर्घटना में दो पहिया वाहन चालकों के हेलमेट लगाने के संबंध में एआरटीओ प्रशासन सुधीर वर्मा ने चालकों, लाइसेंस धारकों को नियमो का पालन करने को बताया और उचित क्वालिटी का ही हेलमेट पहन कर चलने को कहा। सीट बेल्ट को लेकर उन्होंने कहा कि अगर शीट बेल्ट चालक या बगल में बैठने वाला नही लगाता है तो एयर बैग नही खुलेंगे और दुर्घटना होने पर बचने का चांस बहुत कम रहता है। इस लिए सीट बेल्ट लगा कर और हेलमेट पहन कर चलना अनिवार्य है। इसके साथ ही ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम में दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने के बारे में लोगों को प्रशिक्षित किया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से पीटीओ डीके सिंह, एआरटीओ प्रावधिक कहकशा खातून, आरआई आकांक्षा सिंह समेत समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here