ब्यूरो रिपोर्ट
दक्षिण रेलवे के कोच्चुवेली रेलवे स्टेशन यार्ड में पीट लाइन के रखरखाव और मरम्मत कार्य के लिए ब्लॉक लिए जाने के कारण दिनांक 20.07.2023 की ट्रेन नंबर 20910 पोरबंदर – कोच्चुवेली एक्सप्रेस एरणाकुलम जंक्शन स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। इस प्रकार यह ट्रेन एरणाकुलम और कोच्चुवेली के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
दिनांक 23.07.2023 की ट्रेन नंबर 20909 कोच्चुवेली – पोरबंदर एक्सप्रेस, कोच्चुवेली स्टेशन की बजाय एरणाकुलम जंक्शन स्टेशन से प्रस्थान करेगी और कोच्चुवेली-एरणाकुलम के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।