प्लास्टिक की थैलियों का इस्तेमाल जन सामान्य के लिए घातक- अनूप मिश्रा सब इंस्पेक्टर

0
87

ब्यूरो रिपोर्ट

लखनऊ ।
पॉली बैग्स और पॉलीथीन थैलियों से पर्यावरण के संग आम जनमानस को होने वाले नुकसान के साथ साथ दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता लाने और दैनिक दिनचर्या के सामान को झोले में लाने और ले जाने के प्रति लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश पुलिस में सीनियर सब इंस्पेक्टर के पद पर जनपद उन्नाव में तैनात अनूप मिश्रा अपूर्व द्वारा एक अनूठी मुहिम *सेल्फी विद झोला* को चलाया जा रहा है ।इसी अभियान के तहत मंगलवार को सरोजनीनगर के शांति नगर स्थित के क्रिएटिव कॉन्वेंट कॉलेज में सेल्फी विद झोला अभियान के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पर्यावरण विद अनूप मिश्रा अपूर्व (सीनियर सब इंस्पेक्टर) द्वारा बच्चों को अभियान से जुड़ी जानकारी दी गईं और कपड़े या जूट के बने झोले के उपयोग करने हेतु संकल्प दिलाया गया । अनूप मिश्रा ने पॉली बैग्स के इस्तेमाल किए जाने स्कूल के बच्चों के बीच पॉलीथीन से होने वाले नुकसान पर चर्चा करते हुए जागरूक किया । इस अभियान की कॉलेज प्रबंधक इंजीनियर योगेंद्र सचान ने प्रशंसा करते हुए करते अनूप मिश्रा अपूर्व की अनूठी पहल की सराहना करते हुए उन्होंने भी बच्चों , शिक्षकों और अभिभावकों से पॉली बैग्स का इस्तेमाल न किए जाने की अपील की। मुख्य अतिथि अनूप मिश्रा ने बताया कि उनका उद्देश्य है कि 31 जुलाई तक करीब एक लाख लोगों तक अभियान के तहत जागरूक किया जाना है।इस अवसर पर कॉलेज के बच्चों समेत शिक्षक , अभिभावक और काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here