अमौली/फतेहपुर संदीप प्रजापति
अमौली विकास खण्ड के अंतर्गत स्थित आस्था का केंद्र जहाँ हर भक्तो की मांगी हुई मनोकामनाये पूर्ण होती है।आज सावन के दूसरे सोमवार को गूढे़श्वर अखंड धाम में हजारो भक्तों ने शिवलिंग में माथा टेका शिवलिंग में पूजन अर्चन कर बोल बम हर हर महादेव के जयकारो से गुंजायमान हो उठा शिवालया। अधिक भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से जगह जगह पर स्थानीय पुलिस ने आये हुए भक्तो का सहयोग कर बारी बारी से मंदिर के अंदर प्रवेश कराकर दर्शन करवाये तथा आने जाने वाले भक्तों की सुरक्षा लिहाज से जगह जगह पुलिस मुस्तैद रही।