दादर-बीकानेर एक्सप्रेस का देशनोक स्टेशन पर प्रदान किया गया अतिरिक्त ठहराव

0
253

ब्यूरो रिपोर्ट नव हिन्दुस्तान पत्रिका

पश्चिम रेलवे द्वारा ट्रेन संख्या 14708/14707 दादर-बीकानेर एक्सप्रेस का देशनोक स्टेशन पर प्रदान किया गया अतिरिक्त ठहराव पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 14708/14707 को प्रायोगिक आधार पर देशनोक स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है।पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:
1. दादर से छूटने वाली ट्रेन संख्या 14708/14707 दादर-बीकानेर एक्सप्रेस का तत्काल प्रभाव से तथा बीकानेर से छूटने वाली ट्रेन का 18 जुलाई, 2023 से देशनोक स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है।
ट्रेन संख्या 14708 दादर-बीकानेर एक्सप्रेस देशनोक स्टेशन पर 11.20 बजे पहुँचेगी और 11.22 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 14707 बीकानेर-दादर एक्सप्रेस देशनोक स्टेशन पर 08.13 बजे पहुँचेगी और 08.15 बजे प्रस्थान करेगी।
ट्रेनों के ठहराव, समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here