ब्यूरो रिपोर्ट
कानपुर। जिलाधिकारी विशाख की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। समीक्षा बैठक में जनपद में सड़क दुर्घटनाओं के तुलनात्मक विवरण की समीक्षा के साथ साथ, ब्लैक स्पॉट का चिन्हांकन, सोलेशियम स्कीम के तहत दी जाने वाली राहत धनराशि एवं सड़क सुरक्षा के मामलों में किये गए प्रवर्तन कार्यों आदि की समीक्षा की गई।
समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति से संबंधित अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए गएः-
◆ भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, कानपुर नगर के दोनों डिवीजनों द्वारा राजमार्गों में नवीन निर्मित स्ट्रेच (कानपुर-कन्नौज व कानपुर-फतेहपुर) में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने हेतु ब्लैक स्पॉट क्षेत्रों का पुनः चिन्हांकन कराया जाने के संबंध में निर्देशित किया गया, जिससे इन स्थानों पर सुधारात्मक कार्यवाही तथा कुशल यातायात प्रबंधन एवं क्रियान्वयन के फलस्वरूप दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। मुख्य रूप से सजेती क्षेत्र में दुर्घटना कम कराने हेतु साइनेज एवं रोड मार्किग इत्यादि सुनिश्चित किए जाने के निर्देश किया जाए।
◆ घाटमपुर से नौबस्ता राजमार्ग पर अधिक संख्या में वाहनों के आवागमन एवं दुर्घटनाओं के दृष्टिगत एन०एच०ए०आई० के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाही (जैसे एम्बूलेन्स, टो वाहन की उपलब्धता आदि न होना) असंतोषजनक पाई जाने के कारण निर्देशित किया गया कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के प्रयासों को और अधिक प्रभावी किया जाए।
◆ राजमार्गों पर ओवरलोड़िग की समस्या के दृष्टिगत प्रभावी कार्यवाही न किए जाने पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित करते हुए विगत 6 माह में ओवरलोड पाए गए वाहनों में से कितने वाहनों का परमिट निरस्त करने के संबंध में की गई कार्यवाही का विवरण उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए।
◆एन०एच०ए०आई० के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि राजमार्गों पर सुगम यातायात सुनिश्चित किए जाने हेतु पर्याप्त संख्या में साइनेज, रोड मार्किंग तथा स्पीड ब्रेकर आदि अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं कराई जाएं।
◆एन०एच०ए०आई० के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि हमीरपुर से नौबस्ता राजमार्ग में अत्यधिक संख्या में भारी वाहनों के आवागमन के दृष्टिगत राजमार्ग के दोनों ओर ट्रक बाई लेन विकसित किए जाने हेतु कम से कम 04 स्थानों का चिन्हाकन कर प्रस्ताव प्रेषित किया जाए।
◆ यातायात पुलिस द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए कि नशे की हालत में वाहन चलाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु दैनिक रूप से रैन्डम स्थान चिन्हित कर अभियान चलाया जाए।
◆ राष्ट्रीय राजमार्ग के एलीवेटेड मार्ग (लखनऊ से लेकर भौती तक) में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था न होने एवं सड़क की स्थिति खराब होने पर समय से मरम्मत कार्य न करने पर एन0एच0ए0आई0 के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देशित किया गया कि कार्य को युद्धस्तर पर सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी श्री राजेश कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त श्री मृगांक शेखर पाठक, समस्त सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एवं अन्य विभागों के संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।