सड़क सुरक्षा पखवाड़े का हुआ शुभारंभ

0
78

हरिशंकर शर्मा

कानपुर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार सुरक्षित एवं सुगम यातायात तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु “सड़क सुरक्षा पखवाड़ा” कार्यक्रम के अन्तर्गत आज 17 जुलाई ,2023 को सुबह 11.00 बजे मॉडल ड्राइविंग एण्ड रिसर्च इंस्टीट्यूट, विकास नगर जनपद कानपुर नगर में “सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारम्भ किया गया,। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोविंद नगर विधायक सुरेश मैथानी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया ।

17 से 31 जुलाई तक चलेगा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा

कार्यक्रम के दौरान राजेश सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी, कानपुर ने सड़क दुर्घटनाओं में घायलों एवं मृत व्यक्तियों की संख्या में प्रतिवर्ष 10% कमी लाये जाने के उद्देश्य से कार्यक्रम को आम जनमानस से जनआन्दोलन के रूप में लाने हेतु अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि यह पखवाड़ा 17 जुलाई से 31 जुलाई , 2023 तक शहर में चलेगा। इसी क्रम में लव कुमार, क्षेत्रीय प्रबन्धक, उ०प्र०रा०स०प०नि०, कानपुर ने उपस्थित लोगों से अपील की कि वह वाहन चलाते समय सीट बेल्ट व हेलमेट प्रयोग जरूर करे और इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी। वही एम.पी. सिंह, प्रधानाचार्य उ०प्र०रा०स०प०नि० प्रशिक्षण संस्थान, कानपुर द्वारा दुर्घटनाओं में घायलों को सही समय पर अस्पताल पहुंचाने व उपचार दिलाने हेतु नेक व्यक्ति (गुड सेमरेटियन) होने के लिए सबको प्रेरित करने का प्रयास किया गया। मुख्य अतिथि सुरेंद्र मैथानी, विधायक, गोविंद नगर द्वारा “सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अन्तर्गत लोगों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की शपथ दिलाने के साथ- साथ बिना सीटबेल्ट, बिना हेलमेट, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग, नशा करके वाहन न चलाने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से कानपुर जनपद के प्रशासन, यातायात पुलिस, परिवहन विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ विभाग, सूचना व जनसंपर्क विभाग, लोक निर्माण विभाग, एन.सी.सी. छात्र व अन्य निर्माण एजेंसियों के सदस्यों / समस्त स्टेकहोल्डर्स द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में डॉ विजय कुमार, उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र), कानपुर, श्री राजेश सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी, कानपुर, राजेश राजपूत, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), प्रथम दल, कानपुर नगर, श्री अम्बुज, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), तृतीय दल, कानपुर नगर, राकेश कुमार वर्मा, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), चतुर्थ दल, कानपुर नगर, मानवेन्द्र सिंह, यात्री / मालकर अधिकारी, कानपुर नगर, राकेश निगम, यात्री / मालकर अधिकारी, दिनेश कुमार, यात्री /कर अधिकारी, अजय कपूर , मनीष कटारिया, पदाधिकारी, ट्रक यूनियन राजीव पाठक, संजय, अमितेश, पदाधिकारी, बस यूनियन, कानपुर, विकास, पदाधिकारी, ई-रिक्शा के अलावा जनपद के सभी वाहन डीलर्स एवं मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के अधिकारी व कर्मचारीगण तथा आमजन लोग उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here