ब्यूरो रिपोर्ट
कानपुर नगर। गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर के दृष्टिगत जिलाधिकारी विशाख द्वारा आज गंगा बैराज में जल प्रबंधन हेतु सिंचाई विभाग द्वारा बनाए गए कन्ट्रोल रूम एवं गंगा कटरी क्षेत्रांतर्गत लोधवा खेड़ा गांव का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिशासी अभियंता, सिंचाई, तहसीलदार सदर एवं बैराज विभाग के अधिकारियों को निम्न निर्देश दिए गए:-
• गंगा नदी में लगातार बढ़ रहे जल स्तर के दृष्टिगत जिला प्रशासन तथा सिंचाई विभाग 24 घंटे एलर्ट मोड में रहते हुए लगातार जल स्तर पर निगरानी रखा जाए।
• तहसीलदार सदर को निर्देशित किया गया कि सभी बाढ़ चौकियों को सक्रिय करते हुए उनमें आवश्यक राहत सामग्री की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें।
• तहसीलदार सदर को निर्देशित करते हुए कहा कि बढ़े हुए जल स्तर से प्रभावित गांवों में रहने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
• गंगा जल स्तर बढ़ने की स्थिति पर प्रभावित गांवों में रहने वाले ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की समस्त व्यवस्थाएं कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही तत्काल करा ली जाए।
• अधिशासी अभियंता, सिंचाई विभाग को निर्देशित किया कि नरौना इत्यादि अपस्ट्रीम के अन्य सभी बांधों/बैराजों के संबंधित अधिकारियों से संपर्क में रहते हुए छोड़े जाने वाले जल स्तर की स्थिति के अनुरूप अपने जनपद की तैयारी करना सुनिश्चित करें एवं जल स्तर के संबंध में गंगा किनारे आवासित लोगों को समयबद्ध सूचना प्रदान करें।
तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा चौबेपुर के भिंडुरी गांव में एन०एच०-91 के चौड़ीकरण के कारण गांव में जल भराव की समस्या के दृष्टिगत गांव का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी, बिल्हौर, एन0एच0ए0आई0 तथा पी0एन0सी0 के संबंधित अधिकारियों को निम्न निर्देश दिए:-
• उप जिलाधिकारी, बिल्हौर को निर्देशित किया गया कि तहसील क्षेत्रांतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे जिन-जिन गांवों में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो रही है, उन गांवों में जल भराव की समस्या के निदान हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।
• कार्यदाई संस्था पी0एन0सी0 द्वारा कराए गए नाला निर्माण कार्य से गांवों में जलभराव की समस्या उत्पन्न होने के दृष्टिगत कार्यदाई संस्था पी०एन०सी० के विरुद्ध धारा 133 सीआरपीसी का नोटिस निर्गत किए जाने के निर्देश सहायक पुलिस आयुक्त को दिये।
• ग्रामीणों को जलभराव की समस्या से तत्काल निदान कराने के लिए जल निकासी हेतु पर्याप्त संख्या में पंप लगाने के निर्देश कार्यदायी संस्था के उपस्थित अधिकारी को दिए।
• कार्यदायी संस्था पी0एन0सी0 के उपस्थित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि जल निकासी की समुचित व्यवस्था कराने की प्लानिंग करते हुए नाला निर्माण कराना सुनिश्चित किया जाए।
• साथ ही एन०एच०-91 के किनारे जिन-जिन मार्गों में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो रही है, उसके निस्तारण हेतु स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर शीघ्र समाधान कराने के निर्देश दिए गए।