नव हिन्दुस्तान पत्रिका राज्य ब्यूरो।
पुरानी दिल्ली में यमुना ब्रिज पर जल स्तर बढ्ने के कारण योगा एक्सप्रेस एव वाराणसी-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस आंशिक परिवर्तित मार्ग से चलेगी ।पुरानी दिल्ली में यमुना ब्रिज (ब्रिज नं.249) पर जल स्तर बढ्ने के कारण अहमदाबाद-योग नगरी ऋषिकेश योगा एक्सप्रेस एवं वाराणसी-अहमदाबाद एक्सप्रेस आंशिक परिवर्तित मार्ग से चलेगी। जो इस प्रकार है:
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें
• दिनांक 15.07.2023 की ट्रेन संख्या 19031 अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश योगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया दिल्ली-नई दिल्ली-साहिबाबाद के रास्ते चलेगी।
• दिनांक 15.07.2023 की ट्रेन संख्या 19032 योग नगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद योगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया साहिबाबाद-नई दिल्ली-दिल्ली के रास्ते चलेगी।
• दिनांक 15.07.2023 की ट्रेन संख्या 19408 वाराणसी-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया साहिबाबाद-नई दिल्ली-दिल्ली के रास्ते चलेगी।