ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश कानपुर।थाना हरवंशमोहाल पर पंजीकृत 54/23 धारा 379 भादवि का सफल अनावरण करते हुये 02 अभियुक्त को गिरफ्तार कर निशादेही पर चोरी गये रूपयो में से कुल 62,950 रूपये नगद व चोरी के पैसो से खरीदा हुआ जेवरात बरामद किया गया उक्त दोनो अभियुक्ता पेशेवर चोर है जो एक वर्ष पूर्व भी थाना चकेरी से भी जेल जा चुकी है उपरोक्त के विरुद्ध थाना कलक्टरगंज में भी अभियोग पंजीकृत है अभियुक्तागणो उपरोक्त द्वारा भीड़भाड़ वाले चौराहो पर खड़े होकर भली भाँति रेकी करते हुये व्यापारियो को चिन्हित कर ई- रिक्शा या टैम्पू में बैठकर एक महिला द्वारा उक्त चिनन्हित व्यापारी को बातो में उलझाकर दूसरे द्वारा जेब काटना या बैग में रखकर सामान को चोरी कर रफूचक्कर हो जाते है इसी तरीके से इनके द्वारा अन्य घटना कारित की है जिसके सम्बन्ध मे जनपद के अन्य थानो में अभियोग पंजीकृत है उक्त महिला अभियुक्त की गिरफ्तारी कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुये उपरोक्त अभि0 गणो को जेल भेजा गया।। आपराधिक इतिहास
1-मु0अ0सं0 54 / 23 धारा 379/411 भादवि0 थाना हरवंश मोहाल कानपुर नगर 2- मु0अ0सं0 106/18 धारा 379/411 भादवि0 थाना कलक्टरगंज कानपुर नगर 3- मु0अ0सं0 846/22 धारा 379/411 भादवि0 थाना चकेरी कानपुर नगर गिरफ्तार अभि0गण-
1- लता पनि विनोद राव निवासी हाल पता किराये का मकान द्वारिका प्रसाद पुत्र स्व0 परमेश्वर माहतो कच्ची बस्ती एम० के० ग्लास प्लाईवुड सेंटर के ठीक पीछे पापुलर धर्म काटा परमपुरवा थाना जूही कानपुर नगर उम्र लगभग 40 वर्ष 2- आंचल पुत्री रामकिशोर निवासी 83/28 बीएम मार्केट के सामने रोड के दुसरी तरफ पापूलर धर्म कांटा परमपुरवा थाना
जूही कानपुर नगर उम्र लगभग 22 वर्ष
बरामदगी माल
1- कुल 62950/- रुपये नगद
2- एक अदद अंगूठी, 04 अदद कान के टॉप्स, 01 अदद मंगल सुत्र 06 अदद छोटी कान की बाली, 05 अदद नाक की फूल समस्त वस्तुए पीली धातु चोरी की व 01 अदद कमरबंद 11 अदद पैर की पायल, 05 अदद बच्चो के खडवे समस्त वस्तुए सफेद धातु
गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 श्री नितिन कुमार( चौकी प्रभारी सुतरखाना) 2. म0उ0नि0 रूबी देवी 3. उ0नि0 अजय शर्मा 4 म0का0 हेमलता 5. का0 751 सूरज कुमार