निजी वि‍द्यालयों में प्रवेश दिलाए जाने के संबंध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

0
83

ब्यूरो रिपोर्ट कानपुर

जिलाधिकारी विशाख की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आर0टी0ई0) के तहत जनपदकानपुर नगर में लॉटरी के माध्यम से बच्चों को निजी वि‍द्यालयों में प्रवेश दिलाए जाने के संबंध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। समीक्षा के दौरान 24 ऐसे स्कूलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे जिनके द्वारा लाटरी के माध्यम से आवंटित बच्चों का प्रवेश लिए जाने में शैक्षिक वर्ष 2023-24 में शिथिलता बरती जा रही है।

संबंधित स्कूलों के प्रतिनिधियों एवं समस्ते सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निम्न निर्देश दिए :-
• समस्त् विद्यालयों के उपस्थित प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि लॉटरी के माध्यम से जिन बच्चों के नाम आपके विद्यालय में आवंटित हुए हैं, उन सभी बच्चों का प्रवेश प्रत्येक स्थिति में लिया जाए।
• शिक्षा का अधिकार अधिनियम शासन की प्राथमिकता है इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक पात्रों को लाभ मिले।
• यदि किसी विद्यालय को छात्र/छात्राओं के प्रवेश के संबंध में वार्ड एवं आय प्रमाण पत्र आदि से संबंधित किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही है, उन विद्यालयों द्वारा जनपद स्त्र पर शिकायत निस्तासरण हेतु गठित समिति के समक्ष साक्ष्या सहित आपत्ति के संबंध में विवरण उपलब्ध कराया जाएगा।
• समीक्षा के दौरान के0डी0एम0ए0वर्ल्ड स्कूल के कोई भी प्रतिनिधि उपस्थित नहीं रहने एवं शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आर0टी0ई0) के तहत बच्चोंप के प्रवेश में संतोषजनक स्थिति0 न होने के दृष्टिगत विद्यालय की मान्यता प्रत्याहरण हेतु कार्यवाही प्रस्तायवित किए जाने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी, न्याययिक को दिए।
• पिनाइकल नेशनल स्कूल द्वारा प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय लाटरी के माध्यम से आवंटित 15 छात्रों में से अभी तक मात्र 8 छात्रों के ही प्रवेश लिए गए। बच्चोंत के प्रवेश में संतोषजनक स्थिति न होने के दृष्टिगत विद्यालय की मान्यता प्रत्याहरण हेतु कार्यवाही प्रस्ता वित किए जाने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए।
• द गैंजेस वर्ल्ड स्कूल, हरजिंदर नगर, कानपुर नगर द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय लाटरी के माध्यम से आवंटित छात्र/ छात्रों के एडमिशन लिए जाने में विद्यालय प्रबंधन द्वारा रुचि न दिखाने के संबंध में स्कूल प्रशासन के विरुद्ध मान्य ता प्रत्याहरण हेतु कार्यवाही प्रस्ता वित किए जाने के निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए ।
• किसी छात्र/छात्राओं के प्रवेश/पात्रता के संबंध में विद्यालय प्रबंधन को किसी प्रकार का आपत्ति0 होने पर अपने स्तार पर जांच का हवाला देते हुए प्रवेश को लंबित नहीं रखा जाएगा। किसी भी प्रकार की आपत्ति0 होने की स्थिति0 में नोडल अधिकारी/अपर जिलाधिकारी, न्या यिक को प्रस्तु त किया जाएगा।
• जिन विद्यालयों द्वारा यह अवगत कराया गया है कि अभिभावकों द्वारा सम्पर्क नहीं किया जा रहा है, ऐसे छात्र/छात्राओं का प्रवेश सुनिश्चित कराए जाने हेतु संबंधित एबीएसए एवं संबंधित विद्यालयों के प्रतिनिधि आज ही साथ बैठ कर फोन के माध्यम से अभिभावकों से संपर्क करते हुए प्रवेश लेने लिए इच्छुक हैं या नहीं की जानकारी करते हुए सूची तैयार करें।
• बैठक में एन0एल0के0 पब्लिहक स्कूकल, विष्णुरपुरी के विद्यालय प्रबंधन द्वारा अवगत कराया गया कि उनको आवंटित 15 छात्र-छात्राओं में से 04 का प्रवेश विद्यालय में कर लिया गया है तथा अवशेष 11 छात्र-छात्राओं के अभिभावक प्रवेश हेतु इच्छुक नहीं हैं या संपर्क नहीं हो जा रहा है। उक्त1 के संबंध में जिलाधिकारी के निर्देश पर संबंधित एबीएसए एवं विद्यालय के प्रतिनिधि द्वारा साथ बैठकर अभिभावकों से संपर्क किए जाने के उपरांत 08 छात्र-छात्राओं के अभिभावक प्रवेश हेतु इच्छाे व्यकक्तं की। इसी क्रम में प्रताप इंटरनेशनल स्कू-ल, कल्या णपुर को आवंटित 20 छात्र-छात्राओं में से मात्र 03 छात्र-छात्राओं का प्रवेश लिया गया है। इस संबंध में भी 13 छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने प्रवेश हेतु इच्छा व्य क्त की। तदुपरांत उक्तय दोनों विद्यालयों के विरूद्ध नोटिश निर्गत कर इन समस्ता छात्र-छात्राओं का प्रवेश सुनिश्चि‍त कराए जाने के निर्देश नोडल अधिकारी/अपर जिलाधिकारी, न्या यिक को दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री सूरज कुमार एवं उपस्थित समस्त सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा संबंधित विद्यालयों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here