उत्तर रेलवे में भारी बारिश के कारण साबरमती-दौलतपुर चौक एक्सप्रेस प्रभावित

0
75

ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तर रेलवे के सरहिंद-नंगल डैम, चंडीगढ़-सानेहवाल, सहारनपुर-अंबाला तथा अंबाला-दिल्ली सेक्शन में भारी बारिश के कारण साबरमती-दौलतपुर चौक एक्सप्रेस ट्रेने प्रभावित हुई है। जो इस प्रकार है:
• 13 एवं 14 जुलाई 2023 को साबरमती से चलने वाली ट्रेन संख्या 19411 साबरमती-दौलतपुर चौक एक्सप्रेस मोरिंडा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। तथा यह ट्रेन मोरिंडा व दौलतपुर चौक के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
• 14 एवं 15 जुलाई 2023 को ट्रेन संख्या 19412 दौलतपुर चौक –साबरमती एक्सप्रेस मोरिंडा स्टेशन से शॉर्ट शॉर्ट ऑरिजिनेट (प्रारंभ) होगी। तथा यह ट्रेन दौलतपुर चौक व मोरिंडा के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here