कानपुर नगर। जिलाधिकारी विशाख द्वारा आज उर्सला चिकित्सालय के बर्न वार्ड का रात्रि 08.00 बजे आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बर्न वार्ड में उपचारित किए जा रहे मरीजों से उनकी सेहत, डॉक्टरों द्वारा उपचार हेतु किए जा रहे राउंड एवं उपचार की स्थिति के साथ-साथ अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान उर्सला चिकित्सालय के बर्न वार्ड में भर्ती मरीजों एवं तीमारदारों से उपचार, डॉक्टर के द्वारा राउंड लिए जाने एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में वार्ता की गई। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी एवं चिकित्सालय के बर्न वार्ड इमरजेन्सी में उपस्थित चिकित्साधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए गए:-
चिकित्सालय में बर्न वार्ड में बिजली आपूर्ति बाधित होने पर एयरकंडीशन बंद होने की समस्या के समुचित निदान के लिए उपस्थित निदेशक, उर्सला को निर्देशित किया गया कि बर्न वार्ड के लिए डेडीकेटेड जेनेरेटर सेट सी०एस०आर० फंड से उपलब्ध कराए जाने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करें। बर्न वार्ड में अतिरिक्त एयरकंडीश्नर की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने हेतु शीघ्र प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाए, ताकि बर्न वार्ड के लिए एयरकंडीश्नर सी०एस०आर० फंड से उपलब्ध कराया जा सके। उर्सला चिकित्सालय में उपचार हेतु आने वाले मरीजों का बेहतर इलाज सुनिश्चित किए जाने हेतु समस्त डॉक्टर अपने निर्धारित समय में चिकित्सालय में उपस्थित रहकर गुणवत्तापूर्ण इलाज सुनिश्चित करें।
चिकित्सालय में भर्ती मरीजों के तीमारदारों के बैठने हेतु पर्याप्त व्यवस्था कराने के साथ-साथ स्वच्छ पेयजल एवं चिकित्सालय की सफाई व्यवस्था समुचित रूप से किए जाने के निर्देश उपस्थित चिकित्साधिकारी को दिए।
मुख्य चिकित्साधिकारी उर्सला चिकित्सालय के साथ-साथ कांशीराम चिकित्सालय, डफरिन चिकित्सालय एवं के०पी०एम० आदि अन्य चिकित्सालय भी पर्याप्त बेड, एयरकंडीशन एवं अन्य मूल भूत सुविधाओं की आवश्यकता के अनुरूप प्रस्ताव उपलब्ध कराया जाए, ताकि उनकी आपूर्ति कराकर चिकित्सालय की अवसंरचना का विकास किया जा सके एवं मरीजों के उपचार हेतु बेहतर सुविधाएं मिल सकें। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी श्री आलोक रंजन एवं अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।