Hindi NewsNationalDainik Bhaskar News Headlines; Ajit Pawar VS Sharad Pawar NCP MLA | BJP Sidhi Pravesh Shukla Video
एक दिन पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर
कॉपी लिंक
नमस्कार,
कल की बड़ी खबर महाराष्ट्र की नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) पर अधिकार की रही। अजित और शरद पवार गुट ने मुंबई में अलग-अलग मीटिंग की, लेकिन अजित गुट की मीटिंग में ज्यादा विधायक दिखे। एक खबर मध्य प्रदेश के सीधी जिले में आदिवासी पर हुए पेशाब कांड की है। पीड़ित के घर भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के नेता पहुंचे। 21% की आदिवासी आबादी वाले MP में इस साल विधानसभा चुनाव भी है।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
गुजरातियों को ठग कहने के मामले में तेजस्वी यादव के खिलाफ आज अहमदाबाद कोर्ट में सुनवाई होगी। तेजस्वी यादव ने इस साल मार्च में कहा था कि आज देश के जो हालात है उसमें सिर्फ गुजराती ठग हो सकते हैं।क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालिफायर में नीदरलैंड्स और स्कॉटलैंड के बीच मुकाबला। नीदरलैंड के 4 और स्कॉटलैंड के 6 पॉइंट्स हैं। अगर स्कॉटलैंड जीती तो 8 पॉइंट्स के साथ वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। नीदरलैंड्स जीती तो उसे क्वालिफाई करने के लिए अपना रन रेट स्कॉटलैंड से बेहतर रखना होगा।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. शरद पवार को हटाकर अजित NCP अध्यक्ष बने: बोले- उम्र हो गई, अब आशीर्वाद दीजिए
महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार ने शरद पवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष पद से हटाने का ऐलान किया। उन्होंने खुद को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बताया। शरद और अजित, दोनों ही गुट पार्टी के नाम और सिंबल पर दावा करते हुए इलेक्शन कमीशन पहुंचे हैं। अजित ने चाचा शरद पर तंज कसते हुए कहा कि आपकी उम्र हो गई है, अब आशीर्वाद दीजिए। वहीं चाचा ने उन्हें खोटा सिक्का कहा।
ये खबर अहम क्यों है: अजीत गुट ने अपनी मीटिंग में 29 विधायकों के नाम दिए। छगन भुजबल ने कहा- हमारे पास 40 विधायक हैं। कुछ विदेश में हैं, लेकिन उनके एफिडेविट हमारे पास हैं। उधर, शरद गुट की मीटिंग में सिर्फ 7 विधायक पहुंचे। ऐसे में NCP पर अजित गुट की पकड़ मजबूत मानी जा रही है।पूरी खबर यहां पढ़ें…
2. आदिवासी पर पेशाब करने वाले के घर पर चला बुलडोजर; शिवराज आज पीड़ित से मिलेंगेमध्य प्रदेश के सीधी जिले में आदिवासी पर पेशाब करने वाले BJP कार्यकर्ता के घर को प्रशासन ने बुलडोजर से ढहा दिया। पुलिस का कहना है कि घटना एक साल पुरानी है, जिसका वीडियो अब वायरल है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज CM हाउस में पीड़ित आदिवासी और उसके परिवार से मुलाकात करेंगे।
ये खबर अहम क्यों है: घटना का वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ था। आरोपी सीधी जिले के BJP विधायक केदारनाथ शुक्ला का प्रतिनिधि रह चुका है। दैनिक भास्कर ने जब विधायक से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि प्रवेश न तो मेरा प्रतिनिधि है, न ही पार्टी का कार्यकर्ता। उधर, कांग्रेस ने कहा कि आरोपी भारतीय जनता युवा मोर्चा का मंडल उपाध्यक्ष है।पूरी खबर यहां पढ़ें…
3. राजस्थान के 400 साल पुराने मंदिर में ड्रेस कोड; अब शॉर्ट टी शर्ट और शॉर्ट जींस में एंट्री नहीं
उदयपुर के 400 साल पुराने जगदीश मंदिर में एंट्री के लिए ड्रेस कोड तय कर दिया गया है। छोटे कपड़े पहनकर यहां पहुंचने वाले लोगों को मंदिर में एंट्री नहीं मिलेगी। मंदिर परिसर में लगे पोस्टर पर लिखा है कि शॉर्ट टी-शर्ट, शॉर्ट जींस, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट जैसी ड्रेस में प्रवेश नहीं मिलेगा।
ये खबर अहम क्यों है: जगदीश मंदिर का निर्माण मेवाड़ के महाराणा जगतसिंह ने साल 1651 में करवाया था। मंदिर में भगवान विष्णु स्वरूप भगवान जगदीश की मूर्ति है। सुंदर स्थापत्य कला और गजब की नक्काशीदार खंभों की वजह से यह मंदिर टूरिस्ट के आकर्षण का केन्द्र है। वर्ष 1736 में मुगल शासक औरंगजेब की सेना ने मंदिर का बाहरी द्वार तोड़ दिया था, जिसे फिर से बनवाया गया।पूरी खबर यहां पढ़ें…
4. गडकरी बोले- 15 रुपए लीटर होगा पेट्रोल, किसानों के तैयार किए एथेनॉल से चलेंगी गाड़ियां
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दावा किया है कि आने वाले समय में देश में पेट्रोल 15 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। ये सब एथेनॉल की मदद से होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में किसान अन्नदाता नहीं ऊर्जादाता भी होगा, क्योंकि ये सारा प्रोसेस किसान ही करेगा।
ये खबर अहम क्यों है: E20 पेट्रोल यानी एथेनॉल मिला पेट्रोल एक तरह का अल्कोहल होता है, जिसे स्टार्च और शुगर के फर्मेंटेशन से बनाया जाता है। इसके लिए गन्ने के रस, मक्का, सड़े आलू, सड़ी सब्जियां, चुकंदर, ज्वार, बांस या पराली का इस्तेमाल होता है। अभी पेट्रोल में सिर्फ 10% एथेनॉल मिलाया जाता है, लेकिन आगे चलकर इसकी मात्रा बढ़ाई जाएगी। इससे E20 पेट्रोल के दाम घटेंगे।पूरी खबर यहां पढ़ें…
5. खालिस्तान मूवमेंट चला रहे आतंकी पन्नू की मौत, अमेरिका में कार एक्सीडेंट में गई जान
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने हाल ही में एक वीडियो जारी कर कनाडा और अमेरिका के भारतीय दूतावास में काम कर रहे अफसरों को धमकी दी थी।
आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के सरगना और खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू की सड़क दुर्घटना में मौत का दावा किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, अमेरिका के हाईवे 101 पर पन्नू की कार का एक्सीडेंट हुआ। दूसरी तरफ ये भी कहा जा रहा है कि पन्नू की मौत की खबर अफवाह है, वह जल्द सामने आएगा।
ये खबर अहम क्यों है: पन्नू मूल रूप से अमृतसर के खानकोट गांव का रहने वाला था। अमेरिका में बैठकर लंबे समय से ‘पंजाब रेफरेंडम 2020’ नाम से खालिस्तानी आंदोलन चला रहा था। वह सिखों को उकसाने की कोशिश करता। पंजाब के गैंगस्टर्स और युवाओं को खालिस्तान की खातिर लड़ने के लिए उकसाता। इसके बाद गृह मंत्रालय ने उसे आतंकी घोषित कर दिया था।पूरी खबर यहां पढ़ें…
6. अफगानिस्तान में ब्यूटी पार्लर बैन, तालिबान बोला- एक महीने में तमाम ब्यूटी सैलून बंद करोअफगानिस्तान की हुकूमत पर कब्जा करने वाले आतंकी संगठन तालिबान ने देश में तमाम ब्यूटी पार्लर बंद करने का ऑर्डर दिया है। ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिलाओं को एक महीने का वक्त दिया गया है। हालांकि बैन की वजह नहीं बताई गई है।
ये खबर अहम क्यों है: अफगानिस्तान में हजारों ब्यूटी पार्लर हैं। इस फरमान से हजारों महिलाओं का रोजगार छिन जाएगा। तालिबान ने 15 अगस्त 2021 को अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था। इसके बाद से उसने लड़कियों और महिलाओं की शिक्षा और नौकरी से जुड़े तमाम अधिकार छीन लिए।पूरी खबर यहां पढ़ें…
7. बिहार के दरभंगा मेडिकल कॉलेज में पानी भरा; मुंबई में सड़क धंसने से दर्जनों गाड़ियां गड्ढे में समाईं
बिहार के दरभंगा में एक मेडिकल कॉलेज में बारिश का पानी भर गया। वहीं, हिमाचल में एक स्कॉर्पियो गाड़ी पानी के तेज बहाव में बह गई।
मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत 26 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट है। बिहार, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। बिहार के दरभंगा मेडिकल कॉलेज में बारिश का पानी मरीजों के वार्ड तक पहुंच गया। इसके अलावा मुंबई में एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग के पास सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया। इससे कई कार और टू-व्हीलर्स गड्ढे में समा गए।
ये खबर अहम क्यों है: 5 जुलाई तक देश में 204 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन 189 मिमी ही हुई है। ये सामान्य से 7% कम है। उत्तर-पश्चिम भारत में सामान्य से 37% अधिक बारिश हुई है। दक्षिण भारत में 32% कम बारिश हुई है। मध्य भारत में 6% , जबकि पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों में 17% कम बारिश हुई है।पूरी खबर यहां पढ़ें…
8. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अपील- UCC का विरोध करें: केरल गवर्नर बोले- ये खुद को खुदा समझते हैंऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) को लेकर वर्चुअल मीटिंग की। बोर्ड ने लेटर जारी कर लोगों से UCC का विरोध करने की अपील की। इधर, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा- मुस्लिम पर्सनल लॉ बनाने वाले खुद को खुदा से कम नहीं समझते। बादशाहों की जरूरत पूरी करने के लिए लिखे कानूनों को शरियत का नाम दिया गया, ये उसी की वकालत करते हैं।
ये खबर अहम क्यों है: UCC पर छिड़ी बहस के बीच केंद्र सरकार ने 20 जुलाई से मानसून सत्र की घोषणा की है, जो 11 अगस्त तक चलेगा। माना जा रहा है कि सरकार इस दौरान UCC पर विधेयक ला सकती है। वहीं लॉ कमीशन ने 13 जून को नोटिस जारी कर UCC पर लोगों से सुझाव मांगे थे। अब तक 19 लाख जवाब मिले हैं, आप भी अपने सुझाव 13 जुलाई तक दे सकते हैं।पूरी खबर यहां पढ़ें…
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
पंजाब में फिर अकाली-भाजपा गठबंधन की तैयारी: चंडीगढ़ में SAD कोर कमेटी मीटिंग बुलाई गई; केंद्र में सुखबीर या हरसिमरत मंत्री बनेंगे (पढ़ें पूरी खबर)बालासोर हादसे के 34 दिन, 52 शव अब भी लावारिस: 81 DNA सैंपल में सिर्फ 30 की रिपोर्ट आई, इनमें 29 की पहचान हुई (पढ़ें पूरी खबर)मणिपुरी फुटबॉलर मेडल सेरेमनी में मैतेई झंडा लेकर पहुंचा: कहा- 2 महीने से हिंसा जारी, शांति चाहिए; सोशल मीडिया यूजर्स बोले- ये राजनीति, एक्शन लो (पढ़ें पूरी खबर)वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम इंडिया का ऐलान: हार्दिक पंड्या कप्तान, तिलक वर्मा को मौका; रिंकू सिंह स्क्वाड में नहीं (पढ़ें पूरी खबर)पंचायत चुनाव से 3 दिन पहले बंगाल में फिर हिंसा: साउथ 24 परगना में TMC-ISF समर्थकों के बीच बमबाजी; नाबालिग की मौत (पढ़ें पूरी खबर)पायलट बोला थका हूं, फ्लाइट छोड़ी: दूसरे पायलट के इंतजार में पैसेंजर्स ने अंताक्षरी खेली; दिल्ली से कोलकाता की फ्लाइट एक घंटे लेट (पढ़ें पूरी खबर)
अब खबर हटके…
AI से 40 लाख फर्जी मोबाइल नंबर का पता चला; सबसे ज्यादा फर्जी कनेक्शन बंगाल केदेश की टेलिकॉम मिनिस्ट्री ने AI का इस्तेमाल कर 87.85 करोड़ मोबाइल कनेक्शन की जांच की। इससे पता चला है कि 40.87 लाख मोबाइल नंबर फर्जी डाक्यूमेंट्स से लिए गए हैं। इसके बाद सरकार ने इनमें से 38 लाख नंबर बंद कर दिए। पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 12.14 लाख फर्जी कनेक्शन मिले।
हरियाणा 5.33 लाख, पंजाब में 1.51 लाख तो जम्मू-कश्मीर में 15,194 कनेक्शन फर्जी पाए गए। लेकिन देश में सिर्फ 181 केस दर्ज हुए। बंगाल में एक भी केस दर्ज नहीं हुआ। सबसे ज्यादा जम्मू-कश्मीर में 86, तो सबसे कम दिल्ली में 1 केस दर्ज किया गया। पढ़ें पूरी खबर…
भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…