गुरुग्रामएक दिन पहले
कॉपी लिंक
फर्जी काल सेंटर केस में गिरफ्तार चार आरोपी।
हरियाणा के गुरुग्राम में एक और फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ हुआ है। फर्जी कॉल सेंटर से विदेशों में बैठे लोगों को ऑनलाइन जाल में फंसा कर उनके साथ ठगी की जा रही थी। पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर से 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा अभी मामले में जांच औा पूछताछ की जा रही है।
सेक्टर 47 में पुलिस की रेड
एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने गुरुवार को बताया कि साइबर क्राइम की टीम को सूचना मिली थी कि सेक्टर 47 के एक मकान में फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर जब रेड की तो सूचना को सही पाया। इसके बाद पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि US में बैठे लोगों को यह तकनीकी सहायता देने के नाम पर उनसे 200 से 500 डॉलर तक की ठगी किया करते थे।
वर्चुअल टोल फ्री नंबर किया जारी
पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने एक वर्चुअल टोल फ्री नंबर भी जारी कर रखा था। अगर US में बैठा कोई व्यक्ति तकनीकी सहायता लेना चाहता तो उनको ये टोल फ्री नंबर मिलता और तकनीकी सहायता लेने वाला व्यक्ति तब इन जाल साज के संपर्क में आता। इसके बाद यह ठगी का खेल शुरू करते थे।
इनकी हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने फर्जी काल सेंटर का पर्दाफाश कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें निपुण उर्फ निशु (संचालक), आशीष, मोहमद राशिद और अभिषेक कश्यप शामिल है। आरोपियों ने बताया है कि यह लोगों से गिफ्ट कार्ड, अमेजॉन गिफ्ट कार्ड समेत अन्य तरीके से पेमेंट लिया करते थे।
वही गुरुग्राम पुलिस ने आरोपियों से चार मोबाइल फोन, लैपटॉप समेत कई स्क्रिप्ट भी बरामद की है। उन्हीं स्क्रिप्ट के जरिए यह आरोपी लोगों को अपने जाल में फंसाते थे। बहरहाल पुलिस का कहना है कि आरोपियों से तफ्तीश की जा रही है।
खबरें और भी हैं…