दिया सुझाव: डिप्टी लेबर कमिश्नर बोले, इंडस्ट्री में लेबर वेलफेयर और उनकी सेफ्टी की अनदेखी नहीं होनी चाहिए

0
220

फरीदाबादएक दिन पहले

कॉपी लिंककृष्णानगर इंडस्ट्री एसोसिएशन के स्थापना दिवस समारोह में अधिकारियों ने उद्योगों के विकास में हर संभव मदद का दिया भराेसा। - Dainik Bhaskar

कृष्णानगर इंडस्ट्री एसोसिएशन के स्थापना दिवस समारोह में अधिकारियों ने उद्योगों के विकास में हर संभव मदद का दिया भराेसा।

औद्योगिक संगठन और संस्थान अपने यहां इसे सुनिश्चित कराएं, बिजली विभाग के एसई ने की तारीफ, कहा उद्योगों में लाइन लॉस महज दो फीसदी

श्रम विभाग के डिप्टी लेबर कमिश्नर अजय पाल डूडी एवं डिप्टी डायरेक्टर इंडस्ट्रियल सेफ्टी एंड हेल्थ रविंदर सिंह मलिक ने उद्यमियों को सुझाव देते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिकता औद्योगिक श्रमिकों की सुरक्षा हर हाल में सुनिश्चित करना है। ऐसे में सभी औद्योगिक संगठनों और संस्थानों की यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने श्रमिकों की सुरक्षा और उनके वेलफेयर का ध्यान रखें। क्योंकि बगैर श्रमिकों के योगदान के कोई भी इंडस्ट्री ग्रोथ नहीं कर सकती। दोनों अधिकारी नीलम बाटा रोड स्थित एक होटल में इंडस्ट्रियल एसोसिएशन कृष्णानगर की नई टीम के गठन एवं सदस्यों का प्रतिज्ञा समारोह को संबोधित कर रहे थे।

अधिकारियों ने कहा कि श्रमिकों की सुरक्षा और उनके वेलफेयर को लेकर कोई समझौता नहीं किया जा सकता। विभाग इंडस्ट्री को हर संभव मदद करने को तैयार है लेकिन उनकी जो जिम्मेदारी बनती है उसे पूरा करना ही होगा। जो संस्थान ऐसा नहीं करते हैं उन्हें कानून से पूरा कराया जाएगा। औद्योगिक संस्थानों को इसे इंसानियत के नाते भी सोचना चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिजली बोर्ड के एसई नरेश कक्कड़ ने इंडस्ट्री को निर्बाध रूप से बिजली सप्लाई देने का भरोसा दिया। उन्होंने इंडस्ट्री की तारीफ करते हुए कहा कि आज इंडस्ट्री में लाइन लाॅस महज दो फीसदी रह गया है। कोई भी इंडस्ट्री बिजली की चोरी नहीं कर रही है।

कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अमृत कोचर ने किया। एसोसिएशन के चेयरमैन जीतराम फोगाट, सीनियर वाइस चेयरमैन बाबू राम यादव, वाइस चेयरमैन एसएन शर्मा, प्रधान देवेंद्र गोयल, महासचिव नलिन सचदेवा, खजांची इरविन धवन, वाइस प्रेसिडेंट कपिल अग्रवाल, संजीव शर्मा, सुनील छाबड़ा, मुख्य सलाहकार सतीश अदलख़ा, रमेश शर्मा एवं अन्य टीम के सदस्यों ने शपथ लेकर एक जुट होकर शहर एवं इंडस्ट्री के विकास पर कार्य करने पर जाेर दिया।

खबरें और भी हैं…


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here