सोशल सेक्टर ही हर योजना का लाभ हर पात्र व्यक्ति को हर हाल मे मिलना चाहिए श्री केशव प्रसाद मौर्य,विकास व निर्माण कार्य मे लाई जाए तेजी

0
15

उन्नाव।12 जनवरी 2026उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री,श्री केशव प्रसाद मौर्य जी द्वारा निरीक्षण भवन उन्नाव में विभागीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की गई । उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियो को निर्देश दिये कि सोशल सेक्टर ही हर योजना का लाभ हर पात्र व्यक्ति को हर हाल मे मिलना चाहिए।विकास व निर्माण कार्य मे तेजी लायी जाय।उपमुख्यमंत्री ने समीक्षा के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना में पात्र को ही सम्मिलित किया जाए दिव्यांग और विधवा लाभार्थियों को प्राथमिकता के साथ मुख्यमंत्री आवास के लिए चिन्हीकरण किया जाए और पात्रता के आधार पर उनको मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाए । निर्देशित करते हुए कहा कि पंचायत से संबंधित होने वाले कार्यों का कोई भी बजट लंबित ना रखा जाए, समय से ग्राम पंचायतो के कार्यों का भुगतान हो जाए। डीसी एन आरएलएम से जनपद में टी एचआरप्लांट कितने लगाए गए हैं, उनमें से कितने में सोलर लगाया गया है की जानकारी ली । बताया कि चार टी एच आर प्लांट लगाये गये , जिसमें एक में सोलराईजेशन हो गया है। निर्देशित करते हुए कहा कि खाद्य प्रसंस्करण की बड़ी यूनिट लगाई जाए उसमें समूह की महिलाओं को सम्मिलित किया जाए, ताकि वह अपने उत्पाद को बेंच कर स्वावलंबी हो सकें, उन्हें रोजगार के अवसर सुलभ हो सकें। कहा खाद्य संस्करण यूनिट के लिए सरकार द्वारा बड़ी सब्सिडी दी जा रही है।
कहा कि हर घर जल योजना की प्रगति सुधारी जाए । उपमुख्यमंत्री ने कहा कि चकरोड से अतिक्रमण हटाने की प्रभावी कार्यवाही की जाय।पैमाइश के कोई भी प्रकरण लंबित न रहे, इससे संबंधित हुए आदेशों का अभियान चलाकर अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए । निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम चौपाल का आयोजन ठीक ढंग से हो, तैयार किए जाने वाला रोस्टर जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराया जाए। उपमुख्यमंत्री ने रेलवे क्रॉसिंग मरहला ( सरैया) को खोलने के संबंध में जिला प्रशासन को उचित आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए । इससे जाम की समस्या खतम होगी। उन्होने मतदाता सूची के पुनरीक्षण के बारे मे सम्बन्धित अधिकारियो से जानकारी हासिल की।

निरीक्षण भवन में आयोजित कार्यक्रम से पूर्व माननीय उपमुख्यमंत्री जी द्वारा अरोड़ा रिसोर्ट मे आयोजित सांसद,स्वामी सच्चिदानंद हरि साक्षी जी महाराज के जन्मदिवस कार्यक्रम के पश्चात दिव्यांग जनों को मा0 सांसद स्वामी सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज जी व विधायक श्री पंकज गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति में ट्राई साइकिलों का भी वितरण किया गया। इससे पहले आरोड़ा रिसार्ट मे नव शिशिओं का अन्नप्राशन भी उप मुख्यमंत्री द्वारा कराया गया। साक्षी महाराज के जन्मदिन पर उप मुख्यमंत्री ने उन्हे बधाई व शुभकामनायें देते हुये उनकी दीर्घ जीवन कु कामना की यही नहीं साक्षी महाराज के साथ रहकर किये गये विभिन्न संघर्षो की याद ताजा की।

बैठक मे सदर विधायक श्री पंकज गुप्ता भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अनुराग अवस्थी पुलिस अधीक्षक श्री जयप्रकाश अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री सुशील कुमार गोंड जिला विकास अधिकारी श्री देव चतुर्वेदी, परियोजना निदेशक श्री तेजवंत सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here