असोहा, उन्नाव।दही क्षेत्र के गांव मुर्तजानगर निवासी विजय लोधी के बेटे हिन्दू युवा वाहिनी बिछिया के सदस्य 26 वर्षीय हैप्पी गांव के ही रोहित सिंह की स्कार्पियो लेकर गांव के ही अपने साथी अनुराग,हरिओम,सतेंद्र, अमन,शुभम,जितेंद्र के साथ सोमवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बाराबंकी में लगे स्वागत समारोह व उसके बाद अयोध्या दर्शन करने जा रहा था।भल्लाफार्म – कालूखेड़ा मार्ग पर क्षेत्र के लालाखेड़ा चौराहे के पास जैसे ही पहुंचा तो सामने से तेज रफ्तार से आ रहे डंपर चालक ने टक्कर मार दी।जिससे सभी सातों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची।जहां हैप्पी,हरिओम,अनुराग,सतेंद्र व अमन की हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान हैप्पी की मौत हो गई।जबकि अन्य घायलों का उपचार चल रहा है।घटना के बाद डंपर चालक डंपर छोड़कर मौके से भाग गया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज डंपर को कब्जे में लिया है।हैप्पी के पिता विजय लोधी ने बताया कि हैप्पी ही घर का इकलौता चिराग था।वह गांव में ही मोबाइल की दुकान चलाता था।हैप्पी के ना रहने पर अब परिवार का भरन पोषण कौन करेगा।हैप्पी की मौत से मां शांति,दादी जनाका बेहाल रही।
थाना प्रभारी फूल सिंह ने बताया कि स्वजन ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।डंपर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है।
देखे फोटो।





