पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर हजारों की संख्या में लोग दिल्ली पहुंचे

0
17

उन्नाव।पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर आज जनपद के कोने-कोने से हजारों की संख्या में उनके समर्थक दिल्ली पहुंचे। वहां जंतर मंतर पर न्याय महापंचायत का आयोजन कर कुलदीप सिंह सेंगर के लिए इंसाफ मांगा। तत्पश्चात प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर उनकी रिहाई की मांग उठाई ।
घने कोहरे, कंपकंपा देने वाली भीषण सर्दी और डगमगाते वाहनों से बार-बार धक्के खाते हुए भी कुलदीप सिंह सेंगर के समर्थकों के हौसले डगमगाए नहीं। पाँच सौ किलोमीटर की लंबी और कठिन यात्रा मानो उनके इरादों की परीक्षा थी। ठिठुरती रातें, जमी हुई उंगलियाँ और थकी हुई आँखें—इन सबके बीच उनके दिल में सिर्फ एक ही जज़्बा था, अपने विधायक के लिए इंसाफ की आवाज़ बुलंद करना। दिल्ली की सड़कों पर पहुँचे ये समर्थक किसी राजनीतिक प्रदर्शन से अधिक एक भावनात्मक संघर्ष का प्रतीक थे। हर कदम पर ठंड ने उन्हें रोकने की कोशिश की। हर मोड़ पर रास्ते ने इम्तिहान लिया। लेकिन न्याय की उम्मीद ने उन्हें आगे बढ़ाए रखा। उनके चेहरों पर थकान के साथ-साथ विश्वास झलक रहा था कि सच की जीत होगी। यह यात्रा केवल दूरी तय करने की नहीं थी, बल्कि त्याग, आस्था और निष्ठा की मिसाल थी। इंसाफ की यह पुकार बर्फीली हवाओं को चीरती हुई सत्ता के गलियारों तक पहुँचे—यही उनकी सबसे बड़ी कामना थी। महापंचायत में शामिल बांगरमऊ नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन इजहार अली खान गुड्डू ने कहा कि कुलदीप सिंह सेंगर एक जनप्रिय नेता रहे हैं, जिन्होंने अपने कार्यकाल में क्षेत्र के विकास और जनसेवा के लिए अनेक कार्य किए। डी एस एन कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अजय बाजपेई एडवोकेट में कहा कि किसी भी स्वतंत्र एजेंसी से निष्पक्ष जांच हो जाए तो दूध का दूध, पानी का पानी सामने आ जाएगा । छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष संदीप बाजपेई ने आरोप लगाया कि राजनीतिक दुर्भावना के चलते अदालत के समक्ष तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। जिससे न्याय प्रक्रिया प्रभावित हुई। विनोद मिश्रा, राजकुमार सिंह, सुधीर कुमार मिश्रा, सद्धु , अरकान सिद्दीकी, इशरत अली मुनारे प्रधान, अतुल मिश्रा, रणधीर सिंह, संतोष यादव, कुन्हू सिंह , शीलू यादव, विष्णु रस्तोगी, विनीत गुप्ता, गौरव गुप्ता, विक्की गुप्ता, अनूप भारती, अमित गुप्ता, मनीष शुक्ला, रामबाबू शुक्ला, मोनू मिश्रा, वीरू सिंह चंदेल, रणंजय सिंह मोनू , सचिन द्विवेदी व महेश यादव आदि वक्ताओं का कहना था कि यदि निष्पक्ष जांच हो और सभी साक्ष्यों पर ईमानदारी से विचार किया जाए तो सच्चाई स्वतः सामने आ जाएगी। समर्थकों ने यह भी कहा कि न्याय व्यवस्था पर उन्हें पूरा भरोसा है, लेकिन कुछ लोगों द्वारा भ्रमित करने की कोशिश की गई है। इसी के विरोध में आज यह न्याय महापंचायत आयोजित की गई, ताकि देशभर का ध्यान इस मुद्दे की ओर आकर्षित किया जा सके। महापंचायत में शामिल लोगों ने “कुलदीप सिंह सेंगर को न्याय दो” और “निर्दोष को रिहा करो” जैसे नारे लगाए। इस दौरान वक्ताओं ने केंद्र सरकार और न्यायपालिका से अपील की कि कुलदीप सिंह सेंगर के मामले की निष्पक्ष समीक्षा कर उन्हें शीघ्र जमानत दी जाए। उन्होंने कहा कि लंबे समय से जेल में रहना न केवल उनके परिवार बल्कि समर्थकों के लिए भी पीड़ादायक है। न्याय महापंचायत शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। आयोजकों ने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य किसी तरह का दबाव बनाना नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखना है। महापंचायत के बाद कार्यकर्ता शांतिपूर्वक अपने-अपने गंतव्यों के लिए रवाना हो गए।

देखे फोटो ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here