15 लाख की लागत से निर्मित बारात घर को जनता को समर्पित किया गया

0
16

उन्नाव।गंजमुरादाबाद विकास खंड क्षेत्र के ग्राम चीतेपुर निवासी प्रमुख समाजसेवी रामकिशोर मिश्रा द्वारा गांव में करीब 15 लाख की लागत से निर्मित कराए गए बारात घर को जनता को समर्पित कर दिया। जिसका लोकार्पण डिप्टी सी एम बृजेश पाठक के बड़े भाई राजेश पाठक ने किया।
बताते चलें कि विकास खंड क्षेत्र के ग्राम चीतेपुर निवासी रामकिशोर मिश्रा ने गांव स्थित अपनी चार बिस्वा भूमि पर करीब 15 लाख की कीमत से बारात घर का निर्माण कराया है। जिसका लोकार्पण प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के बड़े भाई राजेश पाठक और सफीपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष सौरभ बाजपेई उर्फ राजा बेटा ने फीता काटकर किया। इस मौके पर रामकिशोर मिश्रा ने बताया कि इस क्षेत्र में आस पास कोई बारात घर नही था। इस बारात घर के बन जाने से निर्धन परिवार की बेटियों की शादियां निःशुल्क हो सकेंगी और कोई भी मांगलिक कार्यक्रम आयोजित हो सकेगा। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्षया शकुन सिंह के पुत्र शशांक शेखर सिंह (शनी सिंह), निवर्तमान क्रय विक्रय अध्यक्ष रंणजय प्रताप सिंह, राजीव सिंह डब्बू, अजीत रावत, प्रधान जीतेन्द्र सिंह , बसपा नेता रामकिशोर पाल, सपा नेता सुरेश पाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रावेन्द्र सिंह, जिते, रंगा सैनी, अशोक रस्तोगी , काशीराम शर्मा , आलोक त्रिपाठी मौजूद रहे।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here